WWE SmackDown का इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान रोंडा राउजी (Ronda Rousey) लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) साथ आ गए थे और यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन और पॉल हेमन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है।इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE में Elimination Chamber 2022 इवेंट के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है और इस हफ्ते SmackDown में भी यह बिल्ड-अप जारी रह सकता है। Raw की तरफ से पहले ही इस इवेंट के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है और उम्मीद है कि इस हफ्ते SmackDown की तरफ से भी Elimination Chamber के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन सकती हैं रोंडा राउजी View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2022 में रोंडा राउजी की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद रोंडा राउजी ने विमेंस रंबल मैच में 28वें नंबर पर एंट्री करते हुए इस मैच को जीत लिया था। Royal Rumble विजेता बनने के बाद रोंडा लंबे समय बाद इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए दिखाई दी थीं। इस शो के दौरान रोंडा ने Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के पूछने के बावजूद भी अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया था।रोंडा राउजी ने कहा था कि वो इस चीज़ का जवाब इस हफ्ते SmackDown में देंगी। ऐसा लग रहा है कि रोंडा, बैकी को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी नहीं बनाना चाहती हैं। शायद यही कारण है कि उन्होंने Raw में अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया था। संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आने के बाद रोंडा, शार्लेट को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी घोषित करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। बता दें, रोंडा ने शार्लेट को ही एलिमिनेट करके इस साल विमेंस रंबल मैच जीता था।