WWE SmackDown का इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान रोंडा राउजी (Ronda Rousey) लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) साथ आ गए थे और यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन और पॉल हेमन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है।
इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE में Elimination Chamber 2022 इवेंट के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है और इस हफ्ते SmackDown में भी यह बिल्ड-अप जारी रह सकता है। Raw की तरफ से पहले ही इस इवेंट के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है और उम्मीद है कि इस हफ्ते SmackDown की तरफ से भी Elimination Chamber के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन सकती हैं रोंडा राउजी
WWE Royal Rumble 2022 में रोंडा राउजी की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद रोंडा राउजी ने विमेंस रंबल मैच में 28वें नंबर पर एंट्री करते हुए इस मैच को जीत लिया था। Royal Rumble विजेता बनने के बाद रोंडा लंबे समय बाद इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए दिखाई दी थीं। इस शो के दौरान रोंडा ने Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के पूछने के बावजूद भी अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया था।
रोंडा राउजी ने कहा था कि वो इस चीज़ का जवाब इस हफ्ते SmackDown में देंगी। ऐसा लग रहा है कि रोंडा, बैकी को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी नहीं बनाना चाहती हैं। शायद यही कारण है कि उन्होंने Raw में अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया था। संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आने के बाद रोंडा, शार्लेट को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी घोषित करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। बता दें, रोंडा ने शार्लेट को ही एलिमिनेट करके इस साल विमेंस रंबल मैच जीता था।
4- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन का बुरा हाल कर सकते हैं ड्रू मैकइंटायर
WWE Day 1 में मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन ने ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस हमले के बाद चोटिल होने की वजह से मैकइंटायर टेलीविजन से गायब हो गए थे। इसके बाद Royal Rumble 2022 मैच में मैकइंटायर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली और उन्होंने आते ही मॉस और कॉर्बिन को एलिमिनेट कर दिया था।
संभव है कि ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस से बदला लेना जारी रखते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं। इस हमले के जरिए मैकइंटायर इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ अपना फिउड पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं।
3- WWE SmackDown में सोन्या डेविल पर हमला कर सकती हैं नेओमी
WWE Royal Rumble 2022 में नेओमी, सोन्या डेविल को एलिमिनेट करने में कामयाब रही थीं। हालांकि, इसके बाद जब नेओमी खुद को मैच से एलिमिनेट होने से बचाने की कोशिश कर रही थीं तो रिंगसाइड पर मौजूद सोन्या ने नेओमी को रिंग के बाहर खींचते हुए एलिमिनेट कर दिया था।
इस वजह से नेओमी का इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का सपना अधूरा रह गया। यही कारण है कि इतना बड़ा मौका उनके हाथ से छिनने के लिए नेओमी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सोन्या डेविल पर हमला करके उनसे बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं।
2- WWE SmackDown में Elimination Chamber के लिए कई मैचों का ऐलान हो सकता है
जैसा कि हमने बताया कि WWE Raw की तरफ से Elimination Chamber के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में भी इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए Elimination Chamber इवेंट में मैच बुक किया जा सकता है।
यह देखना रोचक होगा कि रोमन को Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक किया जाता है या फिर वो इस साल भी इस इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ने वाले हैं। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप मैच को भी शो के दौरान Elimination Chamber इवेंट में शामिल किये जाने का ऐलान किया जा सकता है।
1- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन के सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर दखल दे सकते हैं
WWE Royal Rumble 2022 में पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को धोखा दे दिया था। अब हेमन ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वो एक बार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ आ चुके हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है।
संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर दखल देते हुए सभी को चौंका सकते हैं। बता दें, लैसनर ने इस साल WrestleMania में रोमन को अपना प्रतिद्वंदी चुन लिया है। यही कारण है कि लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर आ सकते हैं और शो में आने के बाद वो रोमन रेंस के साथ-साथ पॉल हेमन को भी चेतावनी जारी कर सकते हैं।