WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी (Ronda Rousey) अपने करियर में पहली बार इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगी। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।साथ ही, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान दो बड़े चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, ब्लू ब्रांड के शो में इस साल WrestleMania के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में जॉनी नॉक्सविले की वजह से सैमी जेन को अपना आईसी टाइटल हारना पड़ सकता हैWWE@WWE.@KingRicochet will challenge @SamiZayn for the #ICTitle NEXT WEEK on #SmackDown! @ScrapDaddyAP7:43 AM · Feb 26, 20221104237.@KingRicochet will challenge @SamiZayn for the #ICTitle NEXT WEEK on #SmackDown! @ScrapDaddyAP https://t.co/CMlIpBl3bHWWE SmackDown में पिछले हफ्ते रिकोशे ने एडम पीयर्स से सैमी जेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी थी और अब रिकोशे को इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान सैमी जेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। बता दें, रिकोशे ने ट्विटर के जरिए जॉनी नॉक्सविले को उनका सैमी जेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था।I am the Master.@KingRicochetHey, @realjknoxville you free this Friday to watch me whoop @SamiZayn and become the NEW (in my best @WWEApollo voice) Intercontinental Champion! #SmackDown3:08 AM · Feb 27, 20221046101Hey, @realjknoxville you free this Friday to watch me whoop @SamiZayn and become the NEW (in my best @WWEApollo voice) Intercontinental Champion! #SmackDownयही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे रिकोशे vs सैमी जेन के आईसी चैंपियनशिप के दौरान जॉनी नॉक्सविले रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। बता दें, सैमी जेन ने पिछले हफ्ते आईसी चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान जॉनी नॉक्सविले पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही कारण है कि इस हफ्ते होने जा रहे मैच में जॉनी नॉक्सविले दखल दे सकते हैं और इसका फायदा उठाकर रिकोशे, सैमी जेन को हराकर नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं।