WWE SmackDown का इस हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक बार फिर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा WrestleMania Backlash के लिए बुक किये गए मैचों को इस हफ्ते हाइप किया जा सकता है। साथ ही, शो में कई सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ चौंकाने वाली चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी ही चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- शायना बैजलर WWE SmackDown में साशा बैंक्स को हरा सकती हैं
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शायना बैजलर को नेओमी के खिलाफ मैच में हार मिली थी और इसके बाद शायना बैजलर ने नेओमी पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शायना बैजलर को साशा बैंक्स के खिलाफ मैच लड़ना है।
बता दें, अगले हफ्ते SmackDown में नेओमी & साशा बैंक्स को नटालिया & शायना बैजलर के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए हाइप क्रिएट करने के लिए शायना बैजलर द्वारा साशा बैंक्स को हराने के लिए बुक करके सभी को चौंका सकती है।
4- WWE SmackDown में WrestleMania Backlash के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है
WWE ने WrestleMania Backlash के लिए अभी तक केवल 6 मैचों का ऐलान किया है। देखा जाए तो प्रीमियम लाइव इवेंट के हिसाब से ये काफी कम मैच हैं इसलिए संभव है कि कंपनी इस इवेंट के मैच कार्ड में अंतिम समय में एक या दो मैच जोड़ सकती है।
वैसे भी, इस वक्त WWE में कई बड़े फिउड्स जारी हैं जिन्हें इस इवेंट के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। चूंकि, इस हफ्ते WrestleMania Backlash से पहले SmackDown का आखिरी शो देखने को मिलने वाला है इसलिए संभव है कि WWE ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान करके सभी को चौंका सकती है।
3- WWE SmackDown में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर एक-दूसरे पर हमला करती हुई दिखाई दे सकती हैं
WWE WrestleMania Backlash में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच आई क्विट मैच देखने को मिलने वाला है और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए इस मैच को आखिरी बार हाइप करने का मौका होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिल सकता है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में रोंडा राउजी ने आई क्विट चैलेंज जीतते हुए बड़े मैच से पहले शार्लेट फ्लेयर पर बढ़त बनाई थी।
रोंडा राउजी के चैलेंज जीतने से शार्लेट बिल्कुल भी खुश नहीं थीं और इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर WrestleMania Backlash में होने जा रहे मैच से पहले रोंडा पर हमला करते हुए उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकती हैं। इसके बाद रोंडा राउजी भी शार्लेट पर जवाबी हमला कर सकती हैं और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।
2- WWE SmackDown में शैंकी और जिंदर महल के बीच ब्रॉल हो सकता है
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शैंकी को रिकोशे के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी और इस मैच के बाद शैंकी की जिंदर महल के साथ बहस हो गई थी। शैंकी इसके बाद बाद जिंदर महल को रिंग में ही छोड़कर चले गए थे और इस चीज़ के जरिए इन दोनों के अलग होने के संकेत दिए गए थे।
संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में जिंदर महल और शैंकी का आमना-सामना हो सकता है और इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए अपनी जोड़ी का अंत कर सकते हैं। इस चीज़ के जरिए ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरुआत हो सकती है।
1- WWE SmackDown में द उसोज की मदद से ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro से बदला ले सकते हैं रोमन रेंस
WWE में पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन (रोमन रेंस & द उसोज) और ड्रू मैकइंटायर, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) के बीच ब्रॉल देखने को मिल रहा है और इस ब्रॉल के दौरान मैकइंटायर की टीम रोमन रेंस की टीम पर भारी पड़ी है। बता दें, इन दोनों टीम्स के बीच WrestleMania Backlash में मैच देखने को मिलने वाला है।
WWE के पास इस हफ्ते इस मैच को हाइप करने का आखिरी मौका होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर इन दोनों टीम्स का आमना-सामना हो सकता है। इस बात की संभावना है कि इस बार रोमन रेंस शो में द उसोज की मदद से ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro का बुरा हाल करते हुए उनसे अपना बदला ले सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।