WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड साल 2022 का ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होने जा रहा है। SmackDown के इस एपिसोड के जरिए ब्लू ब्रांड की तरफ से Royal Rumble 2022 के बिल्ड-अप की भी शुरूआत हो जाएगी। यही कारण है कि SmackDown के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पहले ही इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान आने का ऐलान कर चुके हैं।संभव है कि SmackDown के एपिसोड के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की भी वापसी देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कई सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान भी किया जा सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में आईसी चैंपियनशिप मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैमी जेन ने दो हफ्ते पहले SmackDown में हुए 12 मैन गौंटलेट मैच जीतकर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। शुरूआत में शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन के आईसी चैंपियनशिप मैच को Day 1 के लिए बुक किया गया था लेकिन बाद में इस मैच को इवेंट के मैच कार्ड से हटा दिया गया था। View this post on Instagram Instagram Postसंभव है कि इस मैच को इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कराया जा सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस मैच में सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए नए आईसी चैंपियन बनकर सभी को चौंका सकते हैं। देखा जाए तो नाकामुरा का आईसी चैंपियन के रूप में रन कुछ खास नहीं रहा है इसलिए सैमी जेन का उनसे टाइटल जीतना शानदार साबित हो सकता है।