रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने काफी अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। अगर कुछ चीज़ों को निकाल दिया जाए तो यह साल का सबसे अच्छा एपिसोड बन सकता था। रॉ की खास बात थी कि हमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन देखने को मिले थे।WWE को अब इस हफ्ते को यादगार बनाने के लिए स्मैकडाउन में बढ़िया चीज़े बुक करनी होगी। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के पहले यह WWE का अंतिम एपिसोड है और इस वजह से भी हमें कई सारे जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिलने वाले हैं। खास बात तो यह है कि हमें स्मैकडाउन में द अंडरटेकर की वापसी देखने को मिलने वाली है। रोमन रेंस और एरिक रोवन के क्लैश ऑफ चैंपियंस में होने वाले मैच से पहले स्टोरीलाइन का बिल्ड अप भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा WWE टाइटल के लिए चल रही स्टोरीलाइन का अगला पड़ाव भी देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें:- स्टोन कोल्ड की वापसी और धमाकेदार मेन इवेंट के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंइन सारी चीज़ों को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाले चीज़ों के बारे में जो हमें स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।#5 द फीन्ड स्मैकडाउन में द अंडरटेकर पर अटैक कर देUndertaker debuted on 11/19 in 1990, Bray Wyatt's clock turned to 11:19, The Undertaker returns to Smackdown Live tonight! #BrayWyatt #TheUndertaker #SDLive pic.twitter.com/st2JU6E9Bp— Balor Club Guy (@BalorClubGuy) September 10, 2019रॉ के एपिसोड में हुए फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट ने टीज कर दिया है कि वह स्मैकडाउन के एपिसोड में द अंडरटेकर पर अटैक कर सकते हैं। दरअसल, उनकी घड़ी में पहले 3:16 समय हो रहा था जो स्टोन कोल्ड के लिए उपयोग किया जाता था।इसके बाद उनकी घड़ी में समय 11.19 हो गया जो अंडरटेकर के डेब्यू की तारीख और महीना है। अगर सच में द फीन्ड स्मैकडाउन में द डैडमैन पर अटैक करते हैं तो यह बड़ा शॉक माना जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं