SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। इसके साथ ही द रॉक (The Rock) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के कहने पर उन्हें एक्नॉलेज किया। वहीं, फेमस सुपरस्टार ब्लू ब्रांड में अपने साथी को धोखा देती हुई दिखाई दीं।
इन सब चीज़ों ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को खास बना दिया। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए भविष्य के लिए कुछ चीज़ों को भी टीज़ किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।
5- WWE SmackDown में Bron Breakker को स्टोरीलाइन में डालने से पहले मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड किया जाएगा
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर ने अपना इन-रिंग डेब्यू करते हुए डान्टे चेन को लगभग एक मिनट में हराया था। ब्रॉन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस बार उनका सामना NXT सुपरस्टार ज़ायोन क्विन से हुआ।
ब्रेकर ने इस मुकाबले में ज़ायोन को स्पीयर देते हुए उन्हें कुछ ही सेकेंड्स में हरा दिया। ऐसा लग रहा है कि WWE पूर्व NXT चैंपियन को स्क्वॉश मैचों में बुक करके उन्हें मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड कर रही है। यही कारण है कि SmackDown में ब्रॉन ब्रेकर की स्टोरीलाइन देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
4- WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अलग करने वाली है?
न्यू कैच रिपब्लिक को Elimination Chamber 2024 में जजमेंट डे के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम ने Elimination Chamber में उनके मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल का जिक्र करके इसे हफ्ते SmackDown में निक एल्डिस से टाइटल मैच की मांग कर दी। इसके जवाब में निक ने कहा कि वो Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से टैग टीम टाइटल्स को लेकर बात कर रहे हैं।
इस चीज़ के जरिए संकेत मिले कि WWE जल्द ही Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को अलग करने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा है तो ब्लू ब्रांड में लंबे समय बाद टैग टीम टाइटल्स की वापसी हो पाएगी। याद दिला दें, द उसोज़ ने RK-Bro को ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में हराकर दोनों ब्रांड्स के टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाई किया था।
3- WWE WrestleMania में हो सकता है Rey Mysterio vs Santos Escobar
सैंटोस इस्कोबार ने कुछ महीने पहले रे मिस्टीरियो को धोखा देते हुए उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद रे को चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। बता दें, सैंटोस इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट फाइट मैच में कार्लिटो का सामना करते हुए दिखाई दिए।
इस्कोबार अपने साथियों की मदद से यह मैच जीतने के करीब थे लेकिन तभी रे मिस्टीरियो ने वापसी करते हुए हील स्टार्स पर अटैक कर दिया। इसका फायदा उठाकर कार्लिटो यह स्ट्रीट फाइट मैच जीतने में कामयाब रहे। इस चीज़ के जरिए रे और सैंटोस इस्कोबार के बीच दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है और ऐसा लग रहा है कि WWE WrestleMania 40 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।
2- WWE WrestleMania 40 में Bayley को बैकअप की जरूरत पड़ने वाली है
बेली को WrestleMania 40 में इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। विमेंस Royal Rumble विजेता के पास अभी तक डकोटा काई का साथ था। हालांकि, डकोटा इस हफ्ते SmackDown में बेली को धोखा देते हुए एक बार फिर डैमेज कंट्रोल के साथ आ गई थीं।
इस चीज़ ने बेबीफेस सुपरस्टार के लिए चिंता काफी बढ़ा दी है। देखा जाए तो WrestleMania में WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान इयो स्काई के कॉर्नर में डकोटा काई, ओस्का & कायरी सेन मौजूद रहने वाली हैं। यही कारण है कि अगर बेली को इस मुकाबले में इयो को हराकर नई विमेंस चैंपियन बनना है तो उन्हें बैकअप की जरूरत पड़ने वाली है।
1- WWE दिग्गज The Rock WrestleMania 40 में Roman Reigns को देंगे धोखा?
WWE SmackDown में इस हफ्ते द रॉक ने कोडी रोड्स का चैलेंज ठुकराते हुए WrestleMania 40 Night 1 में रॉक & रोमन रेंस vs कोडी & सैथ रॉलिंस मैच कराने की बात कही थी। इसके बाद जब पीपल्स चैंपियन अपना डायलॉग बोलने लगे तो रोमन ने उन्हें बीच में रोकते हुए सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान इन दोनों बड़े स्टार्स के बीच टेंशन साफ देखी गई।
रेंस चाहते थे कि द रॉक उन्हें एक्नॉलेज करें और दिग्गज ने ऐसा ही किया। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि रॉक को ट्राइबल चीफ का उन्हें बीच में रोकना बिल्कुल पसंद नहीं आया होगा। इस वजह से द रॉक द्वारा WrestleMania में रोमन रेंस को धोखा देने की संभावना बढ़ चुकी है।