SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ब्रे वायट (Bray Wyatt) का शानदार सैगमेंट देखने को मिला। साथ ही, एलए नाइट (LA Knight) ने शो में मानसूर (Mansoor) को हराकर ब्लू ब्रांड में अपना इन-रिंग डेब्यू किया।वहीं, रॉक्सेन पेरेज ने SmackDown में नजर आकर राकेल रॉड्रिगेज को कोरा जेड का प्रतिद्वंदी चुना। इन सब चीज़ों के अलावा भी ब्लू ब्रांड के इस शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियंस बनने के लिए द उसोज की न्यू डे से होगी जंग View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में न्यू डे का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान न्यू डे ने कहा कि वो सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियंस रहने वाली टीम हैं और द उसोज उनका यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 30 दिन दूर हैं। न्यू डे WWE में द उसोज को उनका यह बड़ा रिकॉर्ड शायद ही तोड़ने देना चाहेंगे।यही कारण है कि मौजूदा समय में इस टीम ने द उसोज के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर ली है। ऐसा लग रहा है कि न्यू डे अगले महीने होने जा रहे Crown Jewel में द उसोज को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर द उसोज इस मैच में न्यू डे को हराते हैं तभी वो इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाएंगे।4- ट्रिपल एच ने रे मिस्टीरियो को रिटायरमेंट लेने से रोका View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो की इस हफ्ते SmackDown में ट्रिपल एच से मुलाकात हुई थी और उन्होंने अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच ना लड़ने की बात कहकर रिटायर होने के संकेत दिए थे। हालांकि, ट्रिपल एच उन्हें समझाने के लिए अपने साथ लेकर गए। इसके बाद ट्रिपल एच उन्हें कंपनी छोड़ने से रोकने में कामयाब रहे।बता दें, रे मिस्टीरियो अब SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने शो में हुए फेटल फोर वे मैच को जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में नई जगह बनाई थी। इस चीज़ के जरिए रे मिस्टीरियो ने अपने करियर की नई शुरूआत कर ली है। यह देखना रोचक होगा कि रे मिस्टीरियो का गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए फिउड फैंस को कितना पसंद आता है।3- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का दिखा खतरनाक रूप View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट की कार बुरी तरह क्रैश हो गई थी। जल्द ही, पता चला कि इसके पीछे ड्रू मैकइंटायर का हाथ है। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर यही नहीं रूके और इसके बाद उन्होंने कैरियन क्रॉस पर बुरी तरह हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।बता दें, ड्रू मैकइंटायर द्वारा किए इस हमले की वजह से कैरियन क्रॉस चोटिल हो चुके हैं। क्या इस हमले के जरिए ड्रू मैकइंटायर ने हील टर्न लेने के संकेत दिए हैं या फिर मैकइंटायर ने Extreme Rules में कैरियन क्रॉस के खिलाफ चीटिंग के जरिए मिली हार का बदला लेने के लिए इस हफ्ते उनपर खतरनाक हमला किया था।2- WWE में जल्द हो सकता है ओमोस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैचWWE@WWEHas #BraunStrowman met his match in @TheGiantOmos?(Welcome back to #SmackDown, @The305MVP! )1807298Has #BraunStrowman met his match in @TheGiantOmos?(Welcome back to #SmackDown, @The305MVP! 👋) https://t.co/GmLNqgUScAWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच लड़ते हुए लोकल रेसलर्स को हराया था। इस मैच के दौरान ओमोस और MVP क्राउड के बीच से एंट्री करते हुए नजर आए थे। जल्द ही, MVP ने ओमोस को असली मॉन्स्टर बताया था और इस चीज़ के जरिए ओमोस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होने के संकेत दिए गए।चूंकि, WWE का अगला इवेंट Crown Jewel है, कंपनी इसी इवेंट में ओमोस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का ड्रीम मैच बुक करने का फैसला कर सकती है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मैच होगा और यह मैच जीतने वाला सुपरस्टार खुद को कंपनी का सबसे बड़ा मॉन्स्टर साबित कर लेगा।1- WWE SmackDown में ब्रे वायट का दिखा अलग रूप View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट का अलग रूप देखने को मिला और वो फैंस को अपनी दिल की बातें कहते हुए नजर आए। बता दें, फैंस ने इस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट को जमकर चीयर किया था।इसके बाद बिग स्क्रीन पर एक अजीब वीडियो देखने को मिला और इस चीज़ के जरिए ही सैगमेंट का अंत हो गया। देखा जाए तो इस सैगमेंट के दौरान असल जिंदगी के ब्रे वायट देखने को मिले थे लेकिन वीडियो में ब्रे वायट का अल्टर इगो (दूसरा रूप) देखने को मिला था। आने वाले हफ्तों में ब्रे वायट के इस नए कैरेक्टर के बारे में कई नई बातें पता चल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।