SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं और शो में एक बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस हफ्ते SmackDown के शो में मौजूद थे।इसके साथ ही एक बड़े फैक्शन का शो में डेब्यू देखने को मिला और ब्लू ब्रांड में एक बड़ी वापसी भी देखने को मिली। इसके अलावा अगले इवेंट Extreme Rules को शो में जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- एलए नाइट की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram Postमैक्स डूप्री कई हफ्तों से SmackDown में अपने पुराने कैरेक्टर एलए नाइट की वापसी के संकेत दे रहे थे। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में आखिरकार एलए नाइट की वापसी हुई। बता दें, ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते मैक्स डूप्री ने मासे & मानसूर पर जबरदस्त हमला कर दिया था और उनकी मैक्सिन डू्प्री के साथ बहस देखने को मिली थी।इस दौरान मैक्स डूप्री ने मैक्सिन डू्प्री को साफ कर दिया कि वो मैक्स डूप्री नहीं हैं बल्कि एलए नाइट हैं। इस चीज़ के जरिए एलए नाइट ने अपने ही फैक्शन मैक्सिमम मेल मॉडल्स के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर ली है। बता दें, एलए नाइट का अगले हफ्ते मानसूर के खिलाफ मैच होना है और नाइट जल्द ही मासे के खिलाफ भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।4- शेमस एक बार फिर गुंथर की बादशाहत खत्म करने में रहे नाकाम View this post on Instagram Instagram Postशेमस ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में आईसी चैंपियनशिप रीमैच में गुंथर का सामना किया था। हालांकि, शेमस ने इस मैच में गुंथर को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन अंत में गुंथर ने शिलैग से शेमस पर हमला करने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस हार के साथ ही शेमस एक बार फिर गुंथर की बादशाहत खत्म करने में नाकाम रहे।यही नहीं, शेमस का WWE में आईसी चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना फिलहाल के लिए टूट चुका है। वहीं, गुंथर की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें लंबे समय तक आईसी चैंपियन बनाए रखना चाहती है और संभव है कि वो आईसी चैंपियन के रूप में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।3- ब्रॉन स्ट्रोमैन का बड़ा फिउड देखने के लिए इंतजार करना होगा? View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में WWE में अल्फा अकादमी के साथ फिउड खत्म किया था और ऐसा लगा था कि अब उनके किसी बड़े फिउड की शुरूआत की जा सकती है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि स्ट्रोमैन को किसी बड़े फिउड में देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते SmackDown में न्यू डे के टैग टीम पार्टनर के रूप में नजर आए थे।इस टीम का शो में द उसोज & सैमी ज़ेन की टीम से सामना हुआ था और ब्रॉन स्ट्रोमैन & न्यू डे की टीम यह मैच जीत गई थी। ऐसा लग रहा है कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को अचानक ही किसी बड़े फिउड का हिस्सा नहीं बनाना चाहती है। यही वजह है कि वापसी के बाद से ही उन्हें अभी तक बड़े सुपरस्टार्स से दूर रखा गया है।2- WWE SmackDown में लिगाडो डेल फैंटासमा का हुआ डेब्यू और जेलिना वेगा ने पुराने रोल में की वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में लिगाडो डेल फैंटासमा का डेब्यू हुआ और जेलिना वेगा ने इस फैक्शन के मैनेजर के रूप में वापसी की। बता दें, जेलिना वेगा अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान लंबे समय तक एंड्राडे के मैनेजर की भूमिका में दिखाई दी थीं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी द्वारा जेलिना को एक बार फिर इसी रोल में इस्तेमाल किए जाने का प्लान है।अगर लिगाडो डेल फैंटासमा की बात की जाए तो इस फैक्शन ने इस हफ्ते SmackDown में डेब्यू के बाद Hit Row पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद लिगाडो डेल फैंटासमा के लीडर सैंटोस इस्कोबार ने SmackDown को अपना बताया था। इस चीज़ के जरिए उन्होंने साफ कर दिया है कि वो इस ब्रांड में अपना वर्चस्व स्थापित करने आए हैं।1- WWE SmackDown में एक बार फिर रोमन रेंस और जे उसो के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी? View this post on Instagram Instagram Postजे उसो सैमी ज़ेन के द ब्लडलाइन का हिस्सा होने की वजह से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। अब इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल द्वारा उनके और रोमन रेंस के बीच दरार डालने की कोशिश की गई थी। बता दें, लोगन ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए सैगमेंट के दौरान पूछा था कि रोमन रेंस और जे उसो में से ट्राइबल चीफ कौन है।रोमन रेंस इसके बाद जे उसो को घूरकर देखने लगे थे। यही नहीं, इसके बाद बैकस्टेज हुए सैगमेंट में रोमन ने जे उसो के खिलाफ जाकर सैमी ज़ेन की बातों का समर्थन किया था। बता दें, अतीत में रोमन रेंस और जे उसो के बीच दुश्मनी देखने को मिल चुकी है और संभव है कि इस चीज़ के जरिए एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए गए हो।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।