इस हफ्ते WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और फैंस को काफी कुछ देखने को मिला। एक तरफ जहां Survivor Series का शानदार बिल्ड-अप देखने को मिला, तो साथ ही में पुरानी दुश्मनी का आखिरकार अंत SmackDown में हुआ।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने SmackDown की शुरुआत करते हुए Survivor Series को लेकर अहम बातें कही और इसी सैगमेंट के दौरान Raw के सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर भी नजर आए। इसके अलावा SmackDown में आईसी चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला देखने को मिला। Survivor Series के लिए टीम स्मैकडाउन को एक और सदस्य मिला, तो बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला।यह भी पढ़ें: SmackDown में Raw के सुपरस्टार ने रोमन रेंस की बुरी तरीके से की बेइज्जती, ब्रॉक लैसनर के ऊपर भी साधा निशानाSurvivor Series को देखते हुए इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और अब बिना किसी देरी के हम 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#) WWE SmackDown में दो सुपरस्टार्स के लिए नई शुरुआत👀 👀 👀"You need somebody to show you how to unlock your inner-ALPHA."#SmackDown @otiswwe @WWEGable pic.twitter.com/Qg4VZ9eD8E— WWE (@WWE) November 14, 2020इस हफ्ते WWE SmackDown में ओटिस को नई शुरुआत मिली और उन्होंने सिंगल्स मुकाबले में डॉल्फ जिगलर को शिकस्त दी। हालांकि मैच के बाद जो बैकस्टेज हुआ, उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल ओटिस मैच के बाद गुस्सा नजर आ रहे थे, तभी चैड गेबल ने आकर उन्हें मोटिवेट किया और कहा कि ओटिस को ऐसे मेंटर की जरूरत है, जो उन्हें सही तरह से इस्तेमाल कर सकें।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई 'बेइज्जती', सबसे बड़ी दुश्मनी प्यार के साथ हुई खत्मइससे साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अब ओटिस और चैड गेबल एक साथ नजर आ सकते हैं। वैसे भी दोनों सुपरस्टार्स के पास हाल के समय में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं रहा है और इन दोनों के साथ आने से काफी नयापन देखने को मिलेगा। इस समय ओटिस और चैड गेबल के लिए यह स्टेप एकदम सही कदम है। अब देखना होगा कि WWE किस तरह से ओटिस और गेबल के एंगल को प्ले करती है।Big mood.#SmackDown @otiswwe pic.twitter.com/Kand0IzRMz— WWE (@WWE) November 14, 2020