WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ चैंपियनशिप मैच, विवादित अंत में मजा किया किरकिरा

..
मौजूदा आईसी चैंपियन हैं गुंथर
WWE SmackDown के ऑफ-एय़र होने के बाद क्या हुआ?

Gunther: WWE में लगभग डेढ़ साल से गुंथर (Gunther) आईसी चैंपियन बने हुए हैं। उन्हें मेन रोस्टर में कोई भी अभी तक पिन नहीं कर पाया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद गुंथर ने अपनी आईसी चैंपियनशिप पूर्व टैग टीम चैंपियन चैड गेबल (Chad Gable) के खिलाफ डिफेंड की थी। हालांकि, मैच का अंत विवादास्पद रहा था।

बता दें कि गुंथर WWE के इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक बने रहने वाले आईसी चैंपियन हैं।गुंथर को आईसी चैंपियन बने 546 दिन हो चुके हैं। अपने इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान उन्होंने कई टॉप स्टार्स को मात दी है, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स शामिल हैं।

इस दौरान केवल चैड गेबल ही ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने काउंट आउट के जरिए ऑस्ट्रियन स्टार को हराया था। दोनों स्टार्स कई मौकों पर एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। हालिया ब्लू ब्रांड शो के ऑफ एयर होने के बाद गुंथर और चैड गेबल के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए फिर से मुकाबला हुआ था। दोनों 10वीं बार एक दूसरे से भिड़ रहे थे। हालांकि, मैच का अंत DQ के जरिए हुआ था। WWE SmackDown का यह एपिसोड Tribute to the Troops स्पेशल इवेंट था। DQ के जरिए विवादित अंत करके जरूर कंपनी ने फैंस का मजा किरकिरा किया।

WWE WrestleMania 40 में Brock Lesnar और Gunther का हो सकता है मुकाबला

WWE रोड टू WrestleMania 40 की शुरुआत जल्द ही हो जाएगी। यह माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही वापसी कर शो ऑफ द शोज़ के लिए स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। Busted Open पॉडकास्ट में बात करते हुए हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने कहा कि शो ऑफ द शोज़ में ब्रॉक लैसनर और गुंथर का मुकाबला हो सकता है। उन्होंने कहा,

"मेरे हिसाब से हमें गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। जब ब्रॉक मौजूदा आईसी चैंपियन को घूरेंगे, तब वो अंडरटेकर की स्ट्रीक के बारे में बोलेंगे, जिसे उन्होंने ही तोड़ा था। ब्रॉक, गुंथर को याद दिलाएंगे कि वो 21 स्टार्स में अकेले ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने अंडरटेकर को WrestleMania में हराया था। अब मैं आपको (गुंथर) हराने वाला हूं।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now