क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी काफी ज्यादा सफल रहा था। WWE ने काफी अच्छे से पीपीवी का आयोजन किया था। इसके बाद Raw के एपिसोड ने एक बार फिर सबको प्रभावित किया क्योंकि काफी सारे शानदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। अब हर किसी की निगाहें SmackDown पर रहने वाली है। WWE ने SmackDown के एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ें तय कर दी है। अक्सर शो के पहले WWE घोषणा करके कुछ मुकाबलों और सैगमेंट के बारे में जानकारी दे देता है। कुछ ऐसा ही उन्होंने SmackDown के लिए भी किया। शो के लिए बढ़िया मैच और सैगमेंट की घोषणा कर दी है। SmackDown के एपिसोड में होगा टाइटल मैच और शानदार सैगमेंट#TheKOShow is coming to the blue brand!Catch @FightOwensFight with @AlexaBliss_WWE tomorrow night on #SmackDown!📺 Friday, 8/7c @FOXTV https://t.co/yTYJqV7fCI— WWE (@WWE) October 1, 2020SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस नजर आने वाले हैं। दरअसल, उनका 'द केओ शो' देखने को मिलने वाला है और यहां एलेक्सा ब्लिस उनकी गेस्ट होगीं। लंबे समय बाद केविन को ब्लू ब्रांड में देखा जाएगा। खैर, एलेक्सा ब्लिस से यहां अपने अजीब बर्ताव और द फीन्ड के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि द फीन्ड का नाम सुनने से एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर में बदलाव आ जाता है। कुछ ऐसा ही SmackDown में हो सकता है। अगर केविन ओवेंस इंटरव्यू के दौरान एलेक्सा ब्लिस के सामने द फीन्ड का नाम ले लेते हैं तो ब्लिस का अलग रूप फिर देखने को मिल सकता है। साथ ही वो केविन ओवेंस पर सिस्टर एबीगेल या फिर अन्य मूव्स से हमला कर सकती हैं। ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते Smackdown में हो सकती हैं.@JEFFHARDYBRAND will look to reclaim the #ICTitle from @SamiZayn tomorrow night on #SmackDown! https://t.co/VKewZj416A— WWE (@WWE) October 1, 2020इसके अलावा सैमी जेन अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जैफ हार्डी के खिलाफ डिफ़ेंड करने वाले हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में ही सैमी जेन ने लैडर मैच में जीत दर्ज की थी और नए चैंपियन बन गए थे। हार्डी अपना बेल्ट गंवा चुके हैं और इस वजह उन्हें SmackDown के एपिसोड में रीमैच दिया गया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छे मैच की उम्मीद है। इस मैच में एजे स्टाइल्स की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। वो लैडर मैच में अपनी हार का बदला लेने के लिए आ सकते हैं। खैर, दोनों सुपरस्टार्स के मैच का नतीजा DQ या काउंट-आउट की वजह से नहीं होना चाहिए। सैमी जेन मैच के दौरान टाइटल रिटेन करने के लिए अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस को बनाया जाएगा लीडर, एलेक्सा ब्लिस बड़े स्टार पर करेंगीं बुरी तरह हमला?