स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में अपोलो क्रूज (Apollo Crews) और बिग ई (Big E)के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। ये मुकाबला धमाकेदार रहा था लेकिन अंत में कमांडर अजीज (Azeez) की इंटरफेरेंस देखने को मिली। इसके चलते मैच का अंत DQ से देखने को मिल गया और अपोलो क्रूज ने टाइटल रिटेन किया।
WWE SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की पूरी स्टोरीलाइन
SmackDown के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच की घोषणा पहले ही देखने को मिल गई थी। दरअसल, WrestleMania में बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच मैच देखने को मिला था और यहां अजीज की इंटरफेरेंस के चलते अपोलो क्रूज नए चैंपियन बन गए थे। बिग ई को रीमैच नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने हमेशा के लिए छोड़ा शील्ड का साथ, नए और धमाकेदार थीम सॉन्ग के साथ WWE में पहली बार की एंट्री
इसके चलते SmackDown में उनका रीमैच देखने को मिला। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि शायद बिग ई एक बार फिर चैंपियन बन जाएं। मैच में वो जीत के बहुत करीब भी थे। दरअसल, जबरदस्त एक्शन के बाद अंत में बिग ई ने अपना फिनिशर बिग एंडिंग भी लगा दिया था। इसके बाद वो जीत के काफी करीब आ गए थे।
इसके बावजूद अपोलो क्रूज के साथी ने कर काम खराब कर दिया। बिग ई को इस मुकाबले में जरूर ही DQ से जीत मिली हैं। इसके बावजूद अपोलो क्रूज ने टाइटल रिटेन कर लिया। मैच के बाद केविन ओवेंस वहां आए थे और उन्होंने कमांडर अजीज पर हमला किया था और बाद में सैमी जेन ने एंट्री की थी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस की चौंकाने वाली जीत और नए थीम सॉन्ग को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई
उन्होंने आकर अपने पुराने दोस्त केविन ओवेंस पर हमला किया था। बाद में सैमी जेन ने अजीज और क्रूज के साथ सेलिब्रेट करने की कोशिश की थी। इसके बावजूद अपोलो क्रूज के कहने पर अजीज ने उनपर भी अपना फिनिशर लगा दिया। देखकर लग रहा है कि अपोलो क्रूज और बिग ई की चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस और सैमी जेन को भी जोड़ा जा रहा है। ऐसे में उनके बीच भविष्य में SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल-फोर-वे मैच हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।