WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा है। पिछले कुछ एपिसोड निराशाजनक थे और फैंस इससे खुश नहीं थे। इसके बावजूद SmackDown के इस एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं काफी अच्छी रही। रोमन रेंस (Roman Reigns) की जीत और नए थीम सॉन्ग को लेकर मुख्य रूप से फैंस की प्रतिक्रिआएं सामने आई। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE SmackDown को लेकर प्रतिक्रियाएं:Great main event. #SmackDown Great episode minus the woman match. Bryan to nxt???? God I hope so #WWENXT— The acolyte of silence (@Silenticity) May 1, 2021(जबरदस्त मेन इवेंट, विमेंस मैच के अलावा जबरदस्त एपिसोड, ब्रायन NXT में जाएंगे??? उम्मीद तो है।)#SmackDown A1 smackdown tonight 8/10— JakeZeSnake (@DarbyAllinSZN) May 1, 2021(SmackDown का एपिसोड A1 था, इसको 10 में से 8 मिलेंगे।)Great new theme song going to miss The Shield entrance theme song #SmackDown— Andrew Dunn (@AndrewD96844442) May 1, 2021(शानदार नया थीम सॉन्ग, द शील्ड के गाने को मिस करूंगा।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल@ashmanns @ultraspank216 Romans new theme music OMG 🤯🤯 its so badass to infinity😅 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #SmackDown— DJ Kuzmo (@djkuzmo) May 1, 2021(रोमन रेंस का नया थीम सॉन्ग जबरदस्त था।)Solid ending.Roman vs. Cesaro is looking 🔥🔥🔥#SmackDown— Mando (He/Him They/Them) (@ol_Ben_Kenobi) May 1, 2021(जबरदस्त अंत, रोमन रेंस vs सिजेरो के लिए तैयारी हो गई है।)#Smackdown is LIGHT YEARS better than #WWERaw. Largely due to one man. @WWERomanReigns.— Ryan Dahn (@RyanDahn) May 1, 2021(SmackDown असल में Raw से काफी ज्यादा बेहतर है। ज्यादातर सिर्फ एक ही आदमी की वजह से है जो रोमन रेंस से है।)I'm so sad that the Tribal Chief era is happening when there's no crowd. Because this is something special. Roman Reigns is that guy. I wouldn't even mind if he never lost the title because that man has made the universal title prestigious. #SmackDown— The Tribal Chief B (@J_205012) May 1, 2021(मैं काफी दुःखी हूँ कि ट्राइबल चीफ का एरा बिना फैंस के हो रहा है क्योंकि इसमें कुछ खास है। रोमन रेंस एक ऐसे सुपरस्टार है जो अगर कभी टाइटल नहीं भी हारेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उन्होंने इस यूनिवर्सल टाइटल को खास बनाया है।)A moment of silence for Daniel Bryan's #SmackDown career.— PISSED OFF fan of released WWE stars 4/15/21 #472 (@ItsBobbyThunder) May 1, 2021(डेनियल ब्रायन के SmackDown करियर के लिए एक पल के लिए शांति।)This may have been the most perfect episode of a wrestling show I’ve ever seen. @wwe #SmackDown @BustedOpenRadio @RyanMcKinnell @TheMarkHenry— marcus gurley (@loquaciousnupe) May 1, 2021(ये मेरे द्वारा देखा गया सबसे शानदार रेसलिंग का एपिसोड रह सकता है।)Love how it was a clean victory too! #Smackdown— MITCH (@RR_WWE_) May 1, 2021(अच्छा लगा कि किस तरह से रोमन रेंस को क्लीन जीत मिली।)ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सेलिब्रिटी से शादी की और 2 जिन्होंने नॉन-सेलिब्रिटी से शादी कीRoman Reigns finally got a new theme🔥🔥🔥 I’m so happy #SmackDown— ᗰᗩᒍIᑎ 𝚃𝚎𝚛𝚎𝚗𝚌𝚎 𝙵𝚕𝚞𝚎𝚕𝚕𝚎𝚗🏋🏾‍♂️ (@FLU_2Cold) May 1, 2021(रोमन रेंस को आखिर नया थीम सॉन्ग मिला। मैं काफी खुश हूँ।)From this to the end. It's been phenomenal.Thank You.#SmackDown pic.twitter.com/oIlHlAnpzp— Global Fight Revolution (@GlobalFightRev) May 1, 2021(ब्रायन के लिए इस तरह का अंत शानदार रहा है। धन्यवाद)Overall good show! Killer main event ⭐️⭐️⭐️ out of 5 #SmackDown— Catsavage (@Catsavagee) May 1, 2021(कुल मिलाकर अच्छा शो था! जबरदस्त मेन इवेंट। 5 में से 3 स्टार्स।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।