WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला और नए चैंपियंस क्राउन किए गए। बता दें, यह रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड था। SmackDown के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और केडन कार्टर (Kayden Carter) & कटाना चांस (Katana Chance) शो में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई दिए।केडन & कटाना का सामना WWE के सबसे बड़े विमेंस टैग टीमों में से एक काबुकी वॉरियर्स (ओस्का & कायरी सेन) से था। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और चैंपियंस ने अपना टाइटल्स डिफेंड करने के लिए सबकुछ झोंक दिया। यही नहीं, केडन कार्टर अंत में ओस्का को रोलअप के जरिए पिन करके जीत हासिल करने के करीब थीं। हालांकि, ओस्का ने सही समय पर किकआउट कर दिया था। इसके बाद जापानी सुपरस्टार ने कार्टर को किक जड़ा। View this post on Instagram Instagram Postजल्द ही, उन्होंने कायरी सेन को टैग दिया और इन दोनों ने केडन को डबल टीम मूव देकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही ओस्का & कायरी सेन नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं और केडन कार्टर & कटाना चांस के टाइटल रन का केवल 39 दिनों बाद ही अंत हो चुका है।ओस्का & कायरी सेन इससे पहले करीब 4 साल पहले Hell in a Cell 2019 में आखिरी बार विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं जहां उन्होंने एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस को हराया था। इसके बाद ब्लिस & क्रॉस ने ही WrestleMania 36 में काबुकी वॉरियर्स के टाइटल रन का अंत किया था।WWE SmackDown में Damage Control के पास दो बड़ी चैंपियनशिप आ चुकी हैं View this post on Instagram Instagram Postडैमेज कंट्रोल लंबे समय से WWE SmackDown का हिस्सा हैं। इस फैक्शन में इयो स्काई, बेली, डकोटा काई, ओस्का & कायरी सेन मौजूद हैं। बता दें, इयो 174 दिनों से WWE विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। वहीं, अब ओस्का & कायरी सेन ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस पर कब्जा कर लिया है। बेली इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाली हैं।रोल मॉडल यह मैच जीतने की बड़ी दावेदार हैं और वो Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को चुनौती देना चाहती है। अगर बेली सचमुच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रिप्ली को हराकर नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनती हैं तो डैमेज कंट्रोल के पास मेन रोस्टर के सभी विमेंस टाइटल्स आ जाएंगे।