2024 Royal Rumble मैच को जीतेगा यह WWE Superstar? रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

..
कौन जीतेगा विमेंस Royal Rumble 2024 को?
कौन जीतेगा विमेंस WWE Royal Rumble 2024 मैच?

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) के आयोजन में लगभग 10 दिन का समय बाकी रह गया है। कंपनी में भी इवेंट को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में विमेंस Royal Rumble मैच के विनर के बारे में बताया गया है।

Royal Rumble 2024 में फैंस को कुछ चैंपियनशिप मैचों के साथ साथ दो (मेंस और विमेंस) रंबल मैच भी देखने को मिलेंगे। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप इस प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड होने वाली हैं। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स Royal Rumble मैचों के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं।

हाल ही में मेंस Royal Rumble 2024 के संभावित विनर के बारे में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया गया था। अब विमेंस Royal Rumble 2024 मैच के विनर के बारे में अपडेट दिया गया है। Sky Bet के अनुसार, डैमज कंट्रोल की लीडर बेली 27 जनवरी को होने वाले विमेंस Royal Rumble मैच को जीतने की रेस में सबसे आगे बताई जा रही हैं। इसके बाद क्रमशः जेड कार्गिल, बैकी लिंच और साशा बैंक्स का नंबर आता है।

इस लिस्ट में शार्लेट फ्लेयर को भी जगह मिली है जबकि वो चोट के कारण WWE प्रोग्रामिंग से दूर हैं। पिछले साल स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली जेड कार्गिल ने अभी तक WWE में कोई भी मैच नहीं लड़ा है।

विमेंस Royal Rumble 2024 मैच के संभावित विनर्स की लिस्ट
विमेंस Royal Rumble 2024 मैच के संभावित विनर्स की लिस्ट

जानिए पिछले साल WWE Royal Rumble मैच को किसने जीता था?

पिछले साल मेंस और विमेंस Royal Rumble 2023 मैच को क्रमशः कोडी रोड्स और रिया रिप्ली ने जीता था। रिया ने पहले नंबर पर एंट्री करके मैच को जीता था वहीं, रोड्स ने 30वें नंबर पर आकर गुंथर को एलिमिनेट करके पहली बार इस मैच को जीता था। रिया ने WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर विमेंस चैंपियनशिप को जीता था, लेकिन अमेरिकन नाईटमेयर, रोमन रेंस को मात देने में नाकाम रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस साल Royal Rumble 2024 में जीत दर्ज करने में सफल होगा?

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now