WWE SmackDown में खतरनाक Superstars ने इन-रिंग डेब्यू पर मचाया तहलका, अपने प्रतिद्वंदियों को लगभग एक मिनट में किया चारों खाने चित्त 

WWE SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन के इन-रिंग करियर की धमाकेदार शुरूआत हुई है
WWE SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन के इन-रिंग करियर की धमाकेदार शुरूआत हुई है

SmackDown: ऑथर्स ऑफ पेन (Authors of Pain) के एकम (Akam) & रेज़र (Rezar) ने इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में अपना इन-रिंग डेब्यू किया। ये दोनों सुपरस्टार्स डेब्यू के बाद तहलका मचाते हुए दिखाई दिए और उन्होंने NXT सुपरस्टार्स को टैग टीम मैच में हराकर ब्लू ब्रांड में इन-रिंग करियर की शानदार शुरूआत की। बता दें, ऑथर्स ऑफ पेन की कई हफ्ते पहले SmackDown में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और स्कार्लेट (Scarlett) के साथ मिलकर फाइनल टेस्टामेंट नाम का फैक्शन तैयार किया था।

ऑथर्स ऑफ पेन के पॉल एलरिंग भी इस फैक्शन का हिस्सा हैं। फाइनल टेस्टामेंट की इस समय बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। AOP का इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में NXT स्टार्स जेवियर बर्नाल & बीयू मॉरिस के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। एकम ने मैच शुरू होने के तुरंत बाद ही जेवियर को क्लोथ्सलाइन दे दिया और उन्हें मोडिफाइड सुपलेक्स हिट करने के बाद अपने पार्टनर रेजर को टैग दे दिया।

इसके बाद ऑथर्स ऑफ पेन ने एप्रन पर मौजूद बीयू मॉरिस को रिंग में खींचा। जल्द ही, यह टीम बर्नाल & मॉरिस को पावरबॉम्ब देते हुए दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को डबल टीम फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। बता दें, यह मैच लगभग एक मिनट में समाप्त हो गया था।

WWE SmackDown में अगले हफ्ते Authors of Pain के सामने होगी Street Profits नाम की बहुत बड़ी चुनौती

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में भी ऑथर्स ऑफ पेन मैच लड़ने वाले हैं। इस बार उनका सामना स्ट्रीट प्रॉफिट्स से होने जा रहा है। देखा जाए तो स्ट्रीट प्रॉफिट्स WWE के सबसे बेहतरीन टीमों में से एक हैं और यह टीम अपने करियर के दौरान कई बड़ी टीमों को हरा चुकी है।

यही कारण है कि अगले हफ्ते SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच कांटे के मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। यह देखना रोचक होगा कि हील टीम को इस टैग टीम मुकाबले में बॉबी लैश्ले के साथियों को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।

Quick Links