WWE SmackDown Best & Worst (1 November 2024): WWE SmackDown का क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त रहा। यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कुछ बड़े रेसलर्स नज़र आए। उन्होंने सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए हाइप बनाई। SmackDown में हुई कुछ चीजें बेहतरीन रही, वहीं कुछ में सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: असली ब्लडलाइन का रीयूनियन
WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और जे उसो का आमना-सामना हुआ। जे ने इसी बीच रोमन के साथ आने को लेकर कुछ शर्तें बताई। जे ने क्लियर कर दिया कि वो रोमन रेंस के ऑर्डर अब नहीं मानेंगे और उन्हें बराबर तरीके से ट्रीट किया जाएगा। रोमन ने सभी शर्तें स्वीकार कर ली।
इसी के साथ असली ब्लडलाइन का रीयूनियन हो गया। तीनों (रोमन रेंस और उसोज़) ने We The Ones पोज भी दिया और फैंस इसी बीच बेहद खुश नज़र आए। रोमन रेंस और उसोज़ से ही ब्लडलाइन की शुरुआत हुई थी और काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिर वो साथ आ चुके हैं। यह चीज फैंस को अच्छी लगी होगी।
1- बुरी बात: विमेंस WWE Money in the Bank विजेता टिफनी स्ट्रैटन का पिन से हारना
टिफनी स्ट्रैटन WWE की सबसे जबरदस्त और टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने हमेशा ही अपने काम से फैंस को प्रभावित किया है और इसी कारण स्ट्रैटन को Money in the Bank जीतने का मौका भी दिया गया। टिफनी जरूर आगे जाकर विमेंस चैंपियन बनेंगी और ऐसे में उन्हें लेकर हर एक कदम सोच-समझकर लेना चाहिए।
इन सभी चीजों के बावजूद SmackDown के एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन को लिव मॉर्गन के खिलाफ पिनफॉल के जरिए हार मिली। यह एक ऐसा मैच था, जहां किसी भी स्टार की पिन से हार देना गलत होता। इस मुकाबले का अंत सबमिशन, नो कॉन्टेस्ट या काउंटआउट से होना चाहिए था। यह बेहतर फैसला होता क्योंकि टिफनी को इस तरह कमजोर दिखाना एकदम खराब बात है।
2- अच्छी बात: WWE के विमेंस डिवीजन का फैटल 4 वे मैच
SmackDown के एपिसोड में इयो स्काई, लैश लैजेंड, पाइपर निवेन और बियांका ब्लेयर के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला था। यह Crown Jewel में होने वाले विमेंस टैग टीम टाइटल मैच को हाइप करने के लिए बुक किया गया था। SmackDown में होने वाले मैच को लेकर उतनी ज्यादा हाइप नहीं थी और फैंस उत्साहित नज़र नहीं आ रहे थे।
इन सभी चीजों के बावजूद सब चारों स्टार्स ने मिलकर अपनी बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन किया, तो हर कोई प्रभावित था। WWE ने उन्हें पर्याप्त समय दिया और इसी कारण मैच बेहतर बन पाया। यह ब्लू ब्रांड के बड़े आकर्षणों में से एक था। WWE को इस तरह के मैच आगे भी बुक करने चाहिए।
2- बुरी बात: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट का नज़र नहीं आना
WWE Crown Jewel में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट का बड़ा मैच होने वाला है। वो ट्रिपल थ्रेट मैच में कार्मेलो हेज और एंड्राडे का सामना करेंगे। यहां पर उनकी यूएस चैंपियनशिप दांव पर होगी। SmackDown के एपिसोड में इसी के चलते नाइट को नज़र आना चाहिए था।
ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर उतनी बातें नहीं हो रही है और इसी कारण WWE अगर नाइट का एक सैगमेंट बुक कर देता, तो मैच की हाइप बढ़ जाती। एंड्राडे का वीडियो पैकेज जरूर देखने को मिला था लेकिन चैंपियन खुद किसी तरह से शो में नहीं दिखे, जो एकदम खराब चीज रही। इस मामले में फैंस को जरूर निराशा मिली है।