WWE SmackDown Best & Worst: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। Bad Blood 2024 चर्चा का विषय था और इसी वजह से WWE पर ब्लू ब्रांड के शो को तगड़ा बनाने का दबाव था। उन्होंने कुल मिलाकर बढ़िया शो दिया। कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। SmackDown में हुई कुछ चीज़ें बेहतरीन रही और कुछ ने फैंस को बेहद निराश किया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस का स्टोरीलाइन एंगल View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown की शुरुआत में जिमी उसो और रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला। जिमी ने इसी बीच रोमन को समझाया कि वो ब्लडलाइन से अकेले नहीं लड़ सकते और उन्हें किसी के साथ की जरूरत होगी। उन्होंने इसी बीच जे उसो को अपने साथ लाने के संकेत दिए। हालांकि, रोमन ने उस समय इंकार किया।रोमन को यह महसूस नहीं हो रहा था कि उन्हें ब्लडलाइन से लड़ने के लिए अपने पूर्व साथी की जरूरत होगी। हालांकि, मेन इवेंट मैच के बाद बवाल मचा और यहां ब्लडलाइन ने जिमी और रोमन दोनों की हालत खराब की। इसके बाद जिमी ने रोमन को यह महसूस कराया कि उन्हें साथ की जरूरत है। रोमन जिस तरह से एक्सप्रेशन दे रहे थे, उन्हें समझ आ गया कि वो दोनों मिलकर ब्लडलाइन को धराशाई नहीं कर पाएंगे। यह एंगल एकदम रोचक रहा।1- बुरी बात: एलए नाइट और कार्मेलो हेज के मैच को WWE द्वारा ज्यादा समय नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट और कार्मेलो हेज के बीच मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप थी। दोनों ने मिलकर SmackDown में जबरदस्त प्रदर्शन किया। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में एक चीज़ ने सबसे ज्यादा निराश किया, वो यह थी कि दोनों ही रेसलर्स को कंपनी द्वारा पर्याप्त समय नहीं दिया गया।कार्मेलो हेज और एलए नाइट को जितना समय मिला, उसमें उन्होंने अच्छा काम किया। हालांकि, थोड़ा अधिक समय इस मैच को अलग लेवल पर लेकर जा सकता था। देखा जाए तो टाइम मैनेजमेंट के मामले में इस हफ्ते WWE ने बड़ी गलती की है।2- अच्छी बात: केविन ओवेंस का WWE SmackDown में खतरनाक हील रूप View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस का खतरनाक हील रूप देखने को मिला। उन्होंने Bad Blood में कोडी रोड्स पर हमला करके हील टर्न लिया था। ब्लू ब्रांड के शो में केविन ने रिंग में आकर प्रोमो कट करने की कोशिश की। ओवेंस सस्पेंड थे और इसी वजह से उनका माइक बंद कर दिया गया।कोडी रोड्स वहां आए और मामले को ऑफिशियल्स, सिक्योरिटी और रैंडी ऑर्टन ने संभाला। रैंडी पर केविन ने हमला भी कर दिया। इसके बाद वाइपर ने पलटवार किया। रैंडी और केविन अच्छे दोस्त हैं और इसी वजह से उनके बीच यह एंगल एकदम शॉकिंग था। बाद में बैकस्टेज दिखाया गया कि केविन, रैंडी पर बुरी तरह हमला कर रहे हैं। केविन का यह हील टर्न बेहतरीन साबित हो रहा है।2- बुरी बात: WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का पिनफॉल से हारना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में नाया जैक्स का सैगमेंट देखने को मिला, जहां नेओमी ने एंट्री की। दोनों के बीच यहां से मैच तय हो गया। उनके बीच नॉन-टाइटल मैच हुआ था और यह काफी बढ़िया रहा। मैच के दौरान रिंगसाइड पर लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो थे।इनके दखल के चलते ही अंत में WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स के खिलाफ चीज़ें गईं। नेओमी ने फायदा उठाकर नाया को पिन किया और बड़ी जीत दर्ज की। Crown Jewel में नाया बतौर चैंपियन अपने ब्रांड का नेतृत्व करने वाली हैं। ऐसे में उनका इवेंट से तीन हफ्ते पहले पिन होना खराब चीज़ है। इससे उनका कद कम हो रहा है।