WWE SmackDown, 12 जनवरी 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा
WWE SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। इस शो द्वारा कंपनी ने अपनी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया और रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप करने पर ध्यान दिया।

WWE SmackDown में हमेशा की तरह कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली लेकिन चुनिंदा जगहों पर कंपनी ने फैंस को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: Bianca Belair vs Bayley मैच

बियांका ब्लेयर और बेली के बीच WWE SmackDown के एपिसोड में तगड़ा मैच देखने को मिला। दोनों के बीच पहले भी कई मुकाबले हुए हैं लेकिन इस बार दोनों ने मिलकर बहुत ज्यादा प्रभावित किया। लगातार शानदार मूव्स का उपयोग देखने को मिला।

कई मौकों पर ऐसा लगा कि मैच का अंत हो जाएगा लेकिन आखिरी मोमेंट्स में किकआउट देखने को मिले। बेली अपने फैक्शन डैमेज कंट्रोल के दखल नहीं देने के कारण निराश नज़र आईं। WWE ने यहां से लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। बेली ने पूरी कोशिश की लेकिन ब्लेयर ने उनपर RKO लगाकर पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

1- बुरी बात: ब्लडलाइन को WWE रोस्टर में कोई टैग टीम पार्टनर नहीं मिलना

WWE SmackDown की शुरुआत में कैमरन ग्राइम्स पर हमला करने के बाद ब्लडलाइन ने रिंग में एंट्री की और पॉल हेमन ने प्रोमो कट किया। उन्होंने ब्लडलाइन के डॉमिनेशन का कारण निक एल्डिस को बताया। निक ने हेमन को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने SmackDown के मेन इवेंट के लिए रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स vs जिमी उसो, सोलो सिकोआ और एक मिस्ट्री पार्टनर मैच बुक किया।

ब्लडलाइन काफी डॉमिनेंट फैक्शन है और ऐसे में किसी भी स्टार का उनके साथ काम करना जबरदस्त चीज़ रहती। इससे उस स्टार को फायदा होता और ब्लडलाइन के साथ उनके रिश्ते बेहतर होते। इसके बावजूद किसी भी सिंगल्स रेसलर का सामने आकर ब्लडलाइन के साथ मिलकर काम नहीं करना खराब चीज़ रही। ब्लडलाइन को कोई अच्छा साथी नहीं मिला, इससे एक चीज़ साफ होती है कि ब्लू ब्रांड का रोस्टर कुछ दिग्गजों के अलावा उतना बेहतर नहीं है।।

2- अच्छी बात: WWE दिग्गज कार्लिटो की वापसी होना

WWE SmackDown के एपिसोड में चौंकाने वाला रिटर्न देखने को मिला। हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्ज़ा का LWO के क्रूज़ डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड के खिलाफ मैच हुआ था। इसी बीच कमेंट्री टेबल पर सैंटोस इस्कोबार मौजूद थे।

मैच के दौरान अचानक कार्लिटो का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने आकर सैंटोस इस्कोबार पर हमला किया। दोनों लड़ते हुए चले गए। कार्लिटो को सैंटोस ने ही चोटिल किया था और ऐसे में दिग्गज स्टार का चौंकाने वाली वापसी करके दुश्मन पर हमला करना जबरदस्त चीज़ रही।

2- बुरी बात: WWE में कैमरन ग्राइम्स को खुद को साबित करने का मौका नहीं मिलना

कैमरन ग्राइम्स और ग्रेसन वॉलर के बीच पिछले हफ्ते हुए बैकस्टेज सैगमेंट के बाद मैच तय हो गया था। WWE SmackDown की शुरुआत में ग्रेसन वॉलर ने मैच के लिए एंट्री की और फिर कैमरन ग्राइम्स आए। सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने उनपर हमला कर दिया।

इसी के चलते मैच कैंसिल हो गया। ग्राइम्स को SmackDown में शामिल होने के बाद से लगातार कम मौके मिले हैं। इस हफ्ते कैमरन के पास खुद को साबित करने का सबसे अच्छा मौका था लेकिन ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी ने उनसे मैच छीन लिया। यह एक निराशाजनक चीज़ रही।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now