Best And Worst SmackDown (13 December 2024): WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। शो में तगड़े एक्शन के साथ-साथ कुछ शानदार सैगमेंट भी दिखाई दिए। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी वीडियो पैकेज के जरिए सोलो सिकोआ को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती पेश की। वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच ब्रॉल हुआ। खैर कुछ चीजें शो के दौरान अच्छी रहीं लेकिन कुछ ने फैंस को निराश किया। इस आर्टिकल में हम SmackDown की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
#1 अच्छी बात: WWE दिग्गज रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के मैच का ऐलान
6 जनवरी, 2025 को Raw के Netflix डेब्यू पर रोमन रेंस की एंट्री होगी ये तो सभी को पता था लेकिन वो मैच लड़ेंगे इसकी जानकारी शायद ही किसी को होगी। WWE के इस प्लान की तारीफ तो बनती है। आपको बता दें इस ऐतिहासिक शो में रोमन का सामना सोलो सिकोआ से ट्राइबल कॉम्बैट मैच में होगा। रेंस ने सिकोआ को चुनौती दी। इसके बाद कंपनी ने मैच को ऑफिशियल कर दिया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते ये बहुत ही अच्छी चीज देखने को मिली।
#1 बुरी बात: WWE SmackDown में बेली की हार
WWE SmackDown में बेली और चेल्सी ग्रीन के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। पाइपर निवेन की दखलअंदाजी भी देखने को मिली। अंत में बेली को हार का सामना करना और कहीं ना कहीं ये बुरी बात देखने को मिली। बेली इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच लड़ना डिजर्व करती थीं। उन्हें ये बड़ा मौका दिया जाना चाहिए था। विमेंस डिवीजन में उनका बहुत बड़ा नाम है। इस हार से जरूर उनका मनोबल भी गिरा होगा।
#2: अच्छी बात: WWE SmackDown में जिमी उसो की एंट्री
WWE SmackDown की शुरूआत में इस हफ्ते जिमी उसो ने एंट्री की। उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर कुछ बातें कहीं। ये बहुत अच्छी बात रही। Survivor Series 2024 में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में उनके पैर की उंगली टूट गई थी। इसके बाद कहा गया था कि वो अब लंबे समय तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आएंगे। इस हफ्ते उन्होंने आकर फैंस को सरप्राइज दिया। जिमी को देखकर WWE यूनिवर्स को अच्छा लगा होगा। हालांकि, सैगमेंट के अंत में उनके ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने अटैक कर दिया था।
#2 बुरी बात: WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और एलए नाइट के मैच का खराब अंत
सोलो सिकोआ और एलए नाइट के बीच मैच का अंत DQ से हुआ। नाइट को जीत मिली क्योंकि उनके ऊपर जेकब फाटू ने हमला कर दिया था। एक अच्छे मुकाबले का इस तरह का अंत बहुत ही गलत बात है। कंपनी को इस तरह के फैसले बिल्कुल भी नहीं लेने चाहिए। मैच का अंत अगर सही अंदाज में होता तो सभी को अच्छा लगता। सिकोआ के लिए वैसे ही पिछले कुछ हफ्ते ज्यादा खास नहीं रहे हैं। वहीं Survivor Series 2024 में नाइट को भी यूएस चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा था।