WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान RK-Bro नजर आए और वो रोमन रेंस (Roman Reigns) & द उसोज (The Usos) के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में दो बड़े चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। वहीं, कुछ दुश्मनियां भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान जारी रही।
इसके अलावा सैमी जेन इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन की तरफ से काम करते हुए दिखाई दिए। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में काफी कुछ देखने को मिला और इस शो में कुछ अच्छी चीज़ों के साथ-साथ बुरी चीज़ें भी देखने को मिलीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से जुड़ी कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोंडा राउजी vs रेचल रोड्रिगेज का मैच
नई SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड मे ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दीं। जल्द ही, रेचल रोड्रिगेज ने उनके चैलेंज का जवाब दिया और इसके बाद रोंडा राउजी vs रेचल रोड्रिगेज का मैच देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुआ यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ।
इस मैच में रेचल रोड्रिगेज ने रोंडा राउजी को कड़ी टक्कर दी और कई बार ऐसा लगा कि रेचल यह मैच जीत जाएंगी। हालांकि, अंत में रोंडा रोलअप के जरिए रेचल रोड्रिगेज को हराने में कामयाब रहीं। भले ही, रेचल यह मैच हार गईं लेकिन इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस के जरिए वो स्टार बनकर उभरी और WWE का इस हफ्ते SmackDown में रेचल का रोंडा के खिलाफ मैच बुक करना काफी शानदार फैसला था।
1- WWE SmackDown की बुरी बात: हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस का फिउड जारी रहना
WrestleMania Backlash में मैडकैप मॉस द्वारा हैप्पी कॉर्बिन को हराने के बाद ऐसा लगा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो जाएगा। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कॉर्बिन ने मॉस पर हमला करते हुए उनके साथ अपना फिउड जारी रखा।
बता दें, हैप्पी कॉर्बिन का हमला इतना खतरनाक था कि मैडकैप मॉस को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था। मैडकैप मॉस जरूर आने वाले समय में इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे। देखा जाए तो इस फिउड में फैंस की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में मॉस का कॉर्बिन के साथ फिउड जारी रखने के बजाए उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए था।
2- WWE SmackDown की अच्छी बात: बच को पहली जीत मिलना
WWE SmackDown में बच को डेब्यू किये हुए काफी समय बीत चुका है और कुछ समय पहले तक वो डेब्यू के काफी समय बीत जाने के बावजूद भी एक भी सिंगल्स मैच जीत नहीं पाए थे। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में बच को आखिरकार जीत मिली और बता दें, बच ने कोफी किंग्सटन को हराया था।
उम्मीद है कि इस हफ्ते SmackDown में बच को मिली यह जीत मेन रोस्टर में उनके बेहतर बुकिंग की शुरुआत है। वैसे भी, बच काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और उनमें आने वाले समय में बड़ा स्टार बनने की क्षमता है। हालांकि, यह चीज़ तभी संभव हो पाएगी अगर बच को ब्लू ब्रांड में बेहतर बुकिंग मिलना शुरू होता है।
2- WWE SmackDown की बुरी बात: टाइटल यूनिफिकेशन मैच को अगले हफ्ते के लिए बुक करना
WWE SmackDown में इस हफ्ते RK-Bro नजर आए और उन्होंने द उसोज के खिलाफ टाइटल यूनिफिकेशन मैच की मांग कर दी। अब इस मैच को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए बुक कर दिया गया है। हालांकि, देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मैच है और इस मैच को Hell in a Cell इवेंट के लिए बुक किया जाना ज्यादा बेहतर होता।
यही नहीं, इतने बड़े मैच को SmackDown के एक एपिसोड में बुक करना दर्शाता है कि इस मैच का शायद ही नतीजा आ पाएगा और ऐसा लग रहा है कि इस मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है। इस चीज़ के संकेत इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रिडल द्वारा रोमन रेंस पर हमला कराते हुए दिए गए। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते रोमन रेंस के दखल की वजह से टाइटल यूनिफिकेशन मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।