#2 अच्छा: मेन इवेंट
जब चार बेहतरीन परफॉर्मर्स एक साथ एक ही रिंग में हों तो एक्शन अच्छा होना ही है, और ये हमें आखिरी के मैच में देखने को मिला। दोनों टीम्स के द्वारा विरोधी को चित करने के प्रयास में लगाए गए मूव्स एक अच्छा रोमांच और उत्साह पैदा करने में कामयाब रहे। इसकी वजह से विजेताओं के साथ साथ विरोधियों को भी ये दिखाने का मौका मिला कि वो किस कारण स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो रिकोशे द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने पर देखने को मिलेंगी
#3 बुरा: सैमी जेन का सैगमेंट
जब आपके पास अच्छे रेसलर्स हों तो उन्हें इन-रिंग एक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए ना कि ऐसे सैगमेंट का जिसमें कोई दम ना हो। ये हमें सेमी जेन वाले सैगमेंट में देखने को मिला जिसमें सिज़ेरो, इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का कोई खास इस्तेमाल नहीं हुआ। अच्छी कहानी, लड़ाई और पुश की मदद से ही रेसलर्स को फायदा होगा, और कंपनी को ये बात समझनी चाहिए। इस तरह के सैगमेंट से किसी को फायदा नहीं है।