WWE SmackDown का एपिसोड साधारण रहा। WWE ने एपिसोड में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स तय किए थे। उन्होंने शो को बढ़िया बनाने की पूरी कोशिश की। स्मैकडाउन (SmackDown) में कुछ जगहों पर WWE ने शानदार तरीके से एपिसोड को आगे बढ़ाया। हालांकि, कई मौकों पर फैंस को निराशा का भी सामना करना पड़ा।SmackDown को व्यूअरशिप के मामले में थोड़ा नुकसान हो सकता है। खैर, हर एक एपिसोड और इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown में कुछ धमाकेदार चीज़ें हुई वहीं कुछ ऐसे पल आए जिससे ब्लू ब्रांड का यह शो खराब बना। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: द उसोज़ और RK-Bro की दुश्मनी को आगे बढ़ानाWWE@WWE.@SuperKingofBros in all kinds of trouble on #SmackDown!@WWEUsos @RandyOrton @HeymanHustle7:20 AM · Apr 16, 2022554148.@SuperKingofBros in all kinds of trouble on #SmackDown!@WWEUsos @RandyOrton @HeymanHustle https://t.co/PVllt21i05SmackDown के एपिसोड की शुरुआत रैंडी ऑर्टन और रिडल ने की। दोनों के इस सैगमेंट के दौरान द उसोज़ नजर आए। उन्होंने आकर चैंपियनशिप मैच की मांग की और बाद में RK-Bro ने इसे स्वीकारा। एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा रिडल और जिमी उसो के बीच मुकाबला तय हो गया।मेन इवेंट में जिमी उसो और रिडल के बीच मैच हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच रोचक रहा और उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। इस मैच में रिडल को एक बड़ी जीत मिली। मैच का अंत रोचक रहा और दोनों टीमों ने SmackDown को संभालने की कोशिश की। उनकी वजह से कुछ हद तक एपिसोड अच्छा बन पाया।1- बुरी बात: रोमन रेंस का शो में नजर नहीं आनाRoman Reigns@WWERomanReignsThe One.11:12 AM · Apr 14, 2022397323510The One. https://t.co/WKdj0WKHeTरोमन रेंस SmackDown के इस एपिसोड में दिखाई नहीं दिए। वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनका शो के दौरान उपयोग नहीं किया जाना एक निराशाजनक चीज़ है। पिछले हफ्ते उनकी शिंस्के नाकामुरा के साथ दुश्मनी टीज़ हुई थी लेकिन इस हफ्ते उनकी स्टोरीलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया।रोमन रेंस Raw के एपिसोड का हिस्सा नहीं थे और वो SmackDown में भी दिखाई नहीं दिए। रोमन की वजह से ही कई फैंस ब्लू ब्रांड के एपिसोड्स देखना पसंद करते हैं और उनका एपिसोड में नजर नहीं आना एक खराब चीज़ है। WWE को अगले हफ्ते उनकी वापसी करानी चाहिए।2- अच्छी बात: नेओमी और रिया रिप्ली का मैचCenation - WWE Guy@CenationMarian1Rhea Ripley gets an important victory over Naomi ... I LOVE This Team #SmackDown 6:07 AM · Apr 16, 202251Rhea Ripley gets an important victory over Naomi ... I LOVE This Team #SmackDown 👏👏👏 https://t.co/ORucbqaDTdSmackDown में एपिसोड में नेओमी और रिया रिप्ली के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला शानदार रहा। उन्होंने मिलकर मैच को कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स की मदद से देखने लायक बनाया। नेओमी और रिया रिप्ली से मैच को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं थी।उन्होंने मैच में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा। SmackDown के एपिसोड में नेओमी और रिया रिप्ली को पर्याप्त समय मिला और इसी कारण मैच रोचक बन पाया। अंत में रिप्ली ने अपना फिनिशर रिपटाइड लगाया और पिन करते हुए एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की।2- बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के मैच का अंतWWE@WWENice try, @SamiZayn.#SmackDown @DMcIntyreWWE @PatMcAfeeShow6:44 AM · Apr 16, 2022819195Nice try, @SamiZayn.#SmackDown @DMcIntyreWWE @PatMcAfeeShow https://t.co/SH4Uxv16UMड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के बीच SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स का मैच हुआ था और उसका अंत काउंटआउट की वजह से हुआ था। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। हर हफ्ते मुकाबलों का अंत इस तरह से नहीं होना चाहिए।WWE को ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के बीच एक अच्छा मैच बुक करना चाहिए। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को रोचक बना सकते हैं। लगातार दूसरे हफ्ते ड्रू को काउंटआउट की मदद से जीत मिली है। इस तरह से मैच को खत्म करना एक खराब चीज़ है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!