WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ चीज़ों का ऐलान कर दिया था और इसी कारण फैंस की उम्मीदें एपिसोड से काफी बढ़ गई थी। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा था और WWE पर इस एपिसोड को भी शानदार बनाने का दबाव था।SmackDown के पिछले एपिसोड में रोमन रेंस दिखाई नहीं दिए थे लेकिन इस हफ्ते वो शो का हिस्सा थे। देखा जाए तो इसी कारण एपिसोड कुछ हद तक अच्छा बना है। SmackDown के एपिसोड में ज्यादातर टैग टीम मैच देखने को मिले। हालांकि, कुछ सिंगल्स मैचों का आयोजन भी किया गया। SmackDown का यह एपिसोड अच्छा रहा है।WWE@WWE👀"Can I trust you, wiseman?"#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle8:21 AM · Dec 18, 20211311261👀"Can I trust you, wiseman?"#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/s9P5ynZ0Ebहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में WWE ने कुछ जगहों पर फैंस का ध्यान खींचा वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंट धमाकेदार रहाWWE@WWEF5 to the Universal Champion!!!#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns8:28 AM · Dec 18, 20213209573F5 to the Universal Champion!!!#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns https://t.co/KQMnO7DjMDSmackDown का मेन इवेंट काफी शानदार साबित हुआ। मेन इवेंट में रोमन रेंस की वापसी हुई। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर पॉल हेमन से सवाल किए। इसका पॉल हेमन ने सही तरह से जवाब नहीं दिया। इसी वजह से रोमन रेंस ने उन्हें गले लगाकर साथ देने के लिए धन्यवाद कहा और फिर उनपर सुपरमैन पंच लगाया। वो हेमन पर स्टील चेयर से हमला करना चाहते थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन को बचाने के लिए एंट्री की।उन्होंने पहले द उसोज़ को धराशाई किया और फिर रोमन रेंस पर हमला करने की कोशिश की। पहले रेंस ने स्टील चेयर से उनपर अटैक किया लेकिन फिर लैसनर ने उनपर दो F5 लगा दिए। इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहा। देखा जाए तो इस सैगमेंट की वजह से SmackDown का एपिसोड अच्छा बन गया। WWE बढ़िया तरह से रोमन और ब्रॉक की दुश्मनी को आगे बढ़ा रहा है। अब पॉल हेमन और रोमन रेंस अलग हो गए हैं।