WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही तगड़ा रहा। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच देखने को मिले और कई सैगमेंट्स भी रोचक साबित हुए। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह एपिसोड ज्यादा बेहतर था और WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट को हाइप किया।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ चीज़ें जबरदस्त रही और कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: सैमी ज़ेन को जबरदस्त रिएक्शन मिलनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Tomorrow night is not just @WWERomanReigns vs @SamiZayn. Tomorrow night, it's Roman Reigns vs Sami Zayn & the entire city of Montreal!"#SmackDown #WWE #WWEChamber6916"Tomorrow night is not just @WWERomanReigns vs @SamiZayn. Tomorrow night, it's Roman Reigns vs Sami Zayn & the entire city of Montreal!"#SmackDown #WWE #WWEChamber https://t.co/T53QTWuNtSसैमी ज़ेन SmackDown के आखिरी सैगमेंट में नज़र आए और उन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिली। फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया और काफी मिनट्स तक सैमी कुछ बोल ही नहीं पाए। बड़ी बात यह थी कि सैमी ने अपने पुराने थीम सॉन्ग पर एंट्री और फैंस से बहुत ज्यादा खुश हो गए।बाद में लगातार फैंस ने सैमी को अच्छी प्रतिक्रिया दी और फिर रोमन की बेइज्जती भी की। सैमी ने रेंस को हराने का दावा किया और यह भी जताया कि सैमी को रोमन रेंस के खिलाफ फैंस का सपोर्ट भी चाहिए होगा। सैमी को अपने होमटाउन में इतना अच्छा रिएक्शन मिलेगा, किसी ने नहीं सोचा था।1- बुरी बात: रोमन रेंस का नज़र नहीं आनाAni☆@UndisputedReignIs Roman Reigns coming today for #SmackDown????7312Is Roman Reigns coming today for #SmackDown???? https://t.co/jJaV3fm7cXSmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस दिखाई नहीं दिए और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। Elimination Chamber 2023 के पहले यह SmackDown का आखिरी एपिसोड था और ऐसे में WWE को यहां रोमन रेंस को बुक करना चाहिए था। इससे एपिसोड बेहतर बनता।सैमी ज़ेन का सैगमेंट काफी शानदार रहा था और यहां किसी तरह से रेंस आते, तो यह बहुत ही तगड़ा साबित होगा। रोमन रेंस के आने की उम्मीद सभी फैंस को थी और ऐसे में उनका नज़र नहीं आना लोगों को पसंद नहीं आया। अब देखना होगा कि रोमन को फैंस द्वारा मॉन्ट्रियल में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।2- अच्छी बात: वाइकिंग रेडर्स vs ड्रू मैकइंटायर और शेमस𝕲𝖊𝖔𝖋𝖋 💯@GeoffRhymerDrew McIntyre and Sheamus with the win!! #SmackDown153Drew McIntyre and Sheamus with the win!! #SmackDown https://t.co/ZYaDlEzQmLSmackDown के एपिसोड में कई मैच धमाकेदार साबित हुए लेकिन टैग टीम मुकाबला सबसे रोचक रहा। शेमस और ड्रू मैकइंटायर ने टीम बनाकर वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। दोनों टीमों के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिली रही थी और उन्होंने मिलकर इस मैच को खास बनाया।यह मुकाबला बहुत लंबा चला और उन्होंने डॉमिनेशन दिखाया। अंत भी शानदार तरीके से हुआ। शेमस और ड्रू ने अपने-अपने फिनिशर्स लगाकर हील स्टार्स को धराशाई किया और बड़ी जीत दर्ज की। अब शायद इन दोनों टीमों की दुश्मनी का अंत हो जाएगा। देखा जाए तो यह अच्छा निर्णय है।2- बुरी बात: ब्रे वायट का कारण बताए बिना ब्रॉक लैसनर या बॉबी लैश्ले को चैलेंज करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! #SmackDown #WWE66063Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! 👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/dCeJamOphQब्रे वायट ने SmackDown के एपिसोड में एक चौंकाने वाला निर्णय लिया। उन्होंने Uncle Howdy के साथ मिलकर Hit Row की हालत खराब की और फिर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच के विजेता को निशाना बनाएंगे।फैंस इस चीज़ से खुश हैं और यह एक अच्छा निर्णय है। हालांकि, वायट का दोनों में से किसी एक को टारगेट करने का कारण समझ नहीं आ रहा है। वायट ने भी इस बारे में जानकारी नहीं दी। उनका बिना कारण के दोनों दिग्गजों को निशाना बनाने का निर्णय लेना खराब चीज़ है। उन्हें स्टोरीलाइन की शुरुआत में ही कारण बताना चाहिए था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।