SmackDown Best & Worst (21 February 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड ठीक रहा। इस शो में कुछ अच्छे मैच हुए और सैगमेंट द्वारा फैंस का ध्यान खींचा गया। द रॉक (The Rock) का आना काफी बड़ी बात थी। शो के दौरान कुछ चीजों ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया और कुछ बेहद निराशाजनक साबित हुई। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: द रॉक और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी की नींव रखना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में द रॉक ने वापसी की। उन्होंने आकर प्रोमो कट किया और फिर कोडी रोड्स को बुलाया। रॉक ने अमेरिकन नाईटमेयर की जमकर तारीफ की और बताया कि अब वो अच्छे दोस्त बन चुके हैं। रॉक ने कहा कि रोड्स असल में फैंस के चैंपियन हैं लेकिन वो उन्हें अपना चैंपियन बनाना चाहते हैं। द रॉक ने कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी। यह काफी अजीब बात थी। फाइनल बॉस ने Elimination Chamber में जवाब की मांग की और इसी के साथ WWE ने दोनों के बीच स्टोरीलाइन की नींव रख दी है। कोडी टॉप बेबीफेस हैं और वो साफ तौर पर रॉक के साथ जाना पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में वो उनके खिलाफ हो सकते हैं और दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है।1- बुरी बात: WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का नो कॉन्टेस्ट में अंतWWE SmackDown में काफी महीनों से प्रिटी डेडली बड़े मौके की तलाश में थे। वो लगातार टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग कर रहे थे। इस हफ्ते आखिर उनकी इच्छा पूरी हुई। उन्होंने DIY को WWE टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज किया। मैच में उनका पलड़ा भारी नज़र आ रहा था लेकिन अंत में फैंस को हैरानी वाला पल देखने को मिला। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने दखल देकर न सिर्फ प्रिटी डेडली पर हमला किया, बल्कि DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स की भी हालत खराब कर दी। इसी कारण मैच का नो कॉन्टेस्ट में अंत देखने को मिल गया और कोई भी विजेता के रूप में सामने नहीं आ पाया। प्रिटी डेडली के हाथ से बड़ा मौका ऐसे ही चले जाना बेहद खराब रहा। 2- अच्छी बात: WWE SmackDown का मेन इवेंट मैचWWE SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ vs डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच देखने को मिला। दोनों के बीच यह टैग टीम मुकाबला धमाकेदार रहा। चारों ही तगड़े स्टार हैं और उन्हें पराजित करना आसान नहीं है। इसी वजह से मैच कड़ी टक्कर का देखने को मिला। अंत में ब्लडलाइन जीत के करीब था लेकिन एक गलती ने पूरी स्थिति को पलट दिया। जेकब फाटू ने गलती से सोलो सिकोआ पर सुपरकिक लगा दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फिर जेकब को रिंगसाइड पर संभाला। रिंग में डेमियन प्रीस्ट ने सोलो पर साउथ ऑफ हैवन्स लगाकर पिन किया। इसी के साथ उनकी जीत हो गई। यह मैच बेहद मनोरंजक रहा। 2- बुरी बात: WWE Elimination Chamber से पहले ड्रू मैकइंटायर की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का सिंगल्स मैच देखने को मिला। उन्होंने जिमी उसो का सामना किया और उन्हें कड़ी टक्कर दी। मैकइंटायर को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिमी उसो ने रोलअप की मदद से चौंकाने वाली जीत दर्ज की। ड्रू मैकइंटायर का इस तरह से हारना एकदम ही हैरान करने वाला था। ड्रू मैकइंटायर कुछ दिनों बाद होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। वो विजेता बनकर WrestleMania में कोडी रोड्स से WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। Elimination Chamber जैसे बड़े मैच के पहले ड्रू मैकइंटायर का हारना उनकी दावेदारी को कमजोर कर रहा है। यह सही मायने में खराब चीज है।