WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए कई अच्छे मैचों का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से हर कोई स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए उत्साहित था। WWE ने फैंस को जरूर प्रभावित किया होगा। SmackDown में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। WWE ने इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। इसी वजह से एपिसोड खास बन पाया।इसे WWE के सबसे अच्छे एपिसोड्स में नहीं गिना जाएगा लेकिन उन्होंने खराब काम भी नहीं किया। WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया और एपिसोड काफी जबरदस्त बना। शो की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई थी और मेन इवेंट में हुआ टैग टीम मैच खास साबित हुआ था।WWE@WWEWAIT. A. MINUTE.@WWERollins & @FightOwensFight vs. The @WWEUsos TONIGHT?!?!#SmackDown @WWERomanReigns6:48 AM · Jan 22, 20223128444WAIT. A. MINUTE.@WWERollins & @FightOwensFight vs. The @WWEUsos TONIGHT?!?!#SmackDown @WWERomanReigns https://t.co/lxQYXgGpA8हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने शानदार काम किया और कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के मैच में द उसोज़ की इंटरफेरेंस नहीं होगीWWE@WWEThe @WWEUsos are barred from ringside at #RoyalRumble! #SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins8:28 AM · Jan 22, 20222253376The @WWEUsos are barred from ringside at #RoyalRumble! #SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins https://t.co/HtgppUGTutRoyal Rumble में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। काफी ज्यादा चांस थे कि इस मैच में द उसोज़ (The Usos) की इंटरफेरेंस होती। हालांकि, SmackDown में सैथ रॉलिंस ने शर्त रखी कि अगर वो और केविन ओवेंस मिलकर द उसोज़ को टैग टीम मैच में हरा देंगे तो द उसोज़ Royal Rumble में होने वाले टाइटल मैच से बैन हो जाएंगे।रोमन ने इसमें एक और शर्त जोड़ी कि अगर द उसोज़ की जीत हुई तो सैथ को Royal Rumble में मैच नहीं मिलेगा। इसी वजह से मेन इवेंट मैच देखने लायक रहा। अंत में रोमन ने आकर सैथ पर सुपरमैन पंच लगाया और DQ द्वारा सैथ और केविन की जीत हुई। शर्त के अनुसार अब द उसोज़ इवेंट में रोमन और सैथ के मुकाबले में रिंगसाइड से बैन रहेंगे। यह अच्छी चीज़ है क्योंकि दोनों दिग्गजों के बीच अब बढ़िया सिंगल्स मैच होगा।