इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो एक स्पेशल शो था क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में ट्रिपल एच के डब्लू डब्लू ई(WWE) में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। हालांकि, इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का शो कुछ खास नहीं था लेकिन यह शो उतना भी बुरा नहीं था।
यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका सबमिशन मूव काफी खतरनाक है
इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में इस हफ्ते स्मैकडाउन से जुड़ी कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
#1 अच्छी बात: शेमस & माइकल कोल
यह बात सही है कि शेमस ने इस हफ्ते एक साधारण रेसलर का सामना किया और इस मैच के नतीजे के बारे में सबको पहले से ही पता था। लेकिन, इस दौरान शेमस और माइकल कोल के बीच जो कुछ हुआ, वह काफी लाजवाब था।
आपको बता दें शेमस ने इस दौरान माइकल कोल को धमकी दी थी क्योंकि कोल उन्हें नजरअंदाज कर जैफ हार्डी की तारीफ करने में लगे हुए थे। देखा जाए तो, माइकल कोल का इस्तेमाल कर WWE शेमस vs जैफ हार्डी के फ्यूड को काफी अच्छी तरह बिल्ड कर रही हैं।
#1 बुरी बात: ट्रिपल एच का जश्न
इस हफ्ते ट्रिपल एच के WWE में 25 साल पूरे करने का जश्न मनाने के लिए ट्रिपल एच के साथ विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन, शॉन माइकल्स, रोड डॉग और रिक फ्लेयर उपस्थित थे।
इन दिग्गजों की उपस्थिति में फैंस ने धमाकेदार सैगमेंट की कल्पना की थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और भले ही इस सैगमेंट की शानदार हुई लेकिन आगे चलकर यह सैगमेंट काफी बोरिंग लगने लगा।
यही नहीं, इस सैगमेंट के दौरान शॉन माइकल्स ने जिस तरह स्टैफनी मैकमैहन का मजाक उड़ाया, वह भी काफी अजीब था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं