WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए पहले ही ढेरों चीज़ों का ऐलान कर दिया था और इसी वजह से फैंस शो के लिए उत्साहित नजर आए थे।SmackDown में WWE ने कुछ दुश्मनी जारी रखी वहीं कुछ नई स्टोरीलाइंस शुरू हुई। अगले हफ्ते के लिए भी बड़ी चीज़ों का ऐलान देखने को मिल गया है। कहा जा सकता है कि यह एपिसोड पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले बेहतर रहा। WWE को इस एपिसोड द्वारा व्यूअरशिप के मामले में बड़ा फायदा मिल सकता है क्योंकि एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आए।WWE@WWE#TheBeast is UNLEASHED! #SmackDown @BrockLesnar8:29 AM · Feb 26, 20222699444#TheBeast is UNLEASHED! #SmackDown @BrockLesnar https://t.co/hjfSm12bTnहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को प्रभावित किया वहीं कई मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का सैगमेंटWWE@WWE"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle8:28 AM · Feb 26, 20222296368"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/fxECb4DnhRSmackDown के एपिसोड के अंत में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। दरअसल, यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप का यूनिफिकेशन देखने को मिलेगा और इस ऐतिहासिक मुकाबले के पहले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होना जरुरी है। रोमन रेंस और पॉल हेमन ने सैगमेंट की शुरुआत की। बाद में ब्रॉक लैसनर वहां आए और दोनों के बीच बहस हुई। इसी कारण सैगमेंट खास बना।अंत में रोमन थोड़े गुस्से में नजर आए और उन्होंने हर चीज़ को उनकी बताया। बाद में रोमन रेंस, उसोज़ और पॉल हेमन रिंग के बाहर हो गए। ब्रॉक लैसनर को सिक्योरिटी गार्ड्स ने घेर लिया। द बीस्ट ने उनपर बुरी तरह हमला करते हुए फैंस को खुश किया। इस सैगमेंट के दौरान सभी ने जबरदस्त प्रोमो स्किल्स का प्रदर्शन किया और अंत में लैसनर को गुस्से में देखना भी एक खास चीज़ रही।