WWE SmackDown Best & Worst (25 October 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए गए। ब्लू ब्रांड के शो द्वारा Crown Jewel को हाइप किया गया। यह पिछले हफ्ते के मुकाबले बेहतर शो रहा। SmackDown में हुई कुछ चीजें तगड़ी रही और कुछ में सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: द उसोज़ का आखिर रीयूनियन होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड का अंत फैंस को खुश कर गया। जे उसो के कारण ब्लडलाइन की बड़ी हार हुई। इसके बाद उसो रिंग में ही थे और उनके जुड़वां भाई भी आए। जब जिमी उसो रिंग की ओर बढ़ने लगे, तो फैंस काफी उत्साहित हो गए। बाद में जिमी और जे ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। उनके बीच यह मोमेंट काफी ज्यादा इमोशनल रहा था।स्टेज एरिया से रोमन रेंस भी यह खास पल देख रहे थे। द उसोज़ 14 महीनों बाद साथ आए और WrestleMania में उनकी भिड़ंत भी हुई। हालांकि, अब जे उसो को दोबारा जिमी के साथ देखना रोचक रहेगा। रोमन रेंस समेत इन दोनों का लक्ष्य नए ब्लडलाइन से बदला लेना है। देखना होगा कि आगे किस तरह बवाल होता है।1- बुरी बात: WWE यूएस चैंपियन द्वारा 7 मैचों की सीरीज का अंत खराब कर देना View this post on Instagram Instagram PostWWE में पिछले कुछ महीनों से एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इसी बीच दोनों ने तीन-तीन मैच जीते थे। दोनों के बीच बराबरी थी और इस जबरदस्त फ्यूड का विजेता पाने के लिए WWE के पास SmackDown में एक अच्छा मौका था।कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच मैच हुआ। यह उनकी सीरीज का सातवां और आखिरी मैच था। इतने जबरदस्त बिल्डअप के बाद फैंस एक विजेता की मांग कर रहे थे। हालांकि, स्पेशल गेस्ट एलए नाइट ने पूरी तरह से मजा किरकिरा कर दिया। कई सारे फैंस ने इसकी जमकर आलोचना की।2- अच्छी बात: मोटर सिटी मशीन गन्स की टैग टीम चैंपियनशिप जीत View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में फैंस को एक बहुत बड़ा शॉक मिला। मोटर सिटी मशीन गन्स ने DIY को हराया और वो WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए। कई फैंस को लगा था कि अगले हफ्ते या Crown Jewel के बाद उन्हें ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ।सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन के साथ एंट्री की और सैगमेंट द्वारा तुरंत ही मैच तय हो गया। मोटर सिटी मशीन गन्स और टोंगा ब्रदर्स के WWE टैग टीम मैच में काफी बवाल मचा। अंत में पूर्व TNA स्टार्स ने अपना फिनिशर टामा टोंगा को दिया और पिन करके बड़ी जीत प्राप्त की। MCMG का चैंपियन बनना और टॉप पर जाना शानदार बात रही।2- बुरी बात: नाया जैक्स और लिव मॉर्गन के मैच का WWE द्वारा कोई बिल्ड नहीं दिखाना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में नाया जैक्स नज़र आईं लेकिन लिव मॉर्गन का अपीयरेंस नहीं हुआ। बता दें कि WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का सामना विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन से Crown Jewel में देखने को मिलेगा। इस मैच को बिल्ड करने के लिए कम समय रह गया है।नाया जैक्स और लिव मॉर्गन के बीच अगले हफ्ते सैगमेंट जरूर बुक किया गया है। हालांकि, इस हफ्ते किसी तरह का बैकस्टेज कंफ्रंटेशन या ब्रॉल फैंस का दिल जीत सकता था। इस मैच को हाइप की काफी जरूरत है क्योंकि यह साफ तौर पर कोडी रोड्स vs गुंथर मैच के लेवल पर नहीं है।