New Champions Crowned SmackDown: क्राउन ज्वैल (WWE Crown Jewel) से एक हफ्ते पहले हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा खतरनाक रहा। शो के मेन इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसमें ब्लडलाइन के सामने मोटन सिटी मशीन गन्स की चुनौती थी। इस मुकाबले में जबरदस्त बवाल मचा और अंत में फैंस को नए चैंपियन मिले हैं। SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए DIY और मोटर मशीन गन्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ, जिसे अंत में एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन की टीम ने जीता। इस मुकाबले के बाद ब्लडलाइन की एंट्री हुई और यहां पर सोलो सिकोआ ने ब्लू ब्रांड में ही इन दोनों को लड़ने की चुनौती दे दी। निक एल्डिस जरूर इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स ने उनके चैलेंज को स्वीकार कर लिया। View this post on Instagram Instagram Postब्लडलाइन vs मोटर सिटी मशीन गन्स मैच में सोलो सिकोआ को दखल देने से जिमी उसो ने रोका। उन्होंने जेबक फाटू पर सुपरकिक भी लगाई, लेकिन जब लगा कि नंबर्स गेम फिर हावी हो जाएगा तभी रोमन रेंस की एंट्री हुई। उन्होंने जेकब पर सुपरमैन पंच लगाया और फिर यह चारों लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए। इस बीच रिंग में गलती से रेफरी ही नॉकआउट हो गए थे और इसका फायदा टोंगा ब्रदर्स ने उठाना चाहा। टांगा लोआ चेयर से अटैक करते उससे पहले जे उसो ने पहले टांगा पर सुपरकिक लगाई। इसके बाद वो रिंग में गए, जहां उन्होंने टामा टोंगा पर चेयर से वार किया और फिर जबरदस्त स्पीयर लगाया। अंत में MCMG ने अपना फिनिशर टामा टोंगा पर लगाकर उन्हें पिन कर दिया। इसी के साथ शैली और सैबिन ने चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। Bloodline की बादशाहत का अंत 84 दिनों बाद हुआ। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में हुआ द उसोज़ का रीयूनियनWWE टैग टीम चैंपियन बनने के बाद मोटर सिटी मशीन गन्स ने इस यादगार जीत को सेलिब्रेट किया और फिर वो बैकस्टेज चले गए। इसके बाद रिंग में जे उसो खड़े थे और तभी जिमी उसो ने एंट्री की। द उसोज़ का आखिरकार रीयूनियन हुआ। दोनों भाइयों ने पुरानी बातों को भुलाया और गले मिलते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया। असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस ने एंट्रैंस रैप से अपने भाइयों को साथ आते देखा। देखते हैं अगले हफ्ते यह स्टोरी किस तरफ जाती है।