WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के पहले यह WWE का आखिरी शो था। सभी रेसलर्स ने मिलकर प्रभावित किया। इन-रिंग एक्शन में यहां ज्यादा ध्यान दिया गया।
एपिसोड पहले से रिकॉर्ड किए जाने के बावजूद मनोरंजक रहा। SmackDown के इस एपिसोड में कई अच्छे मोमेंट्स देखने को मिले और कुछ चीज़ों को लेकर सुपरस्टार्स से गलतियां हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: The Bloodline की स्टोरीलाइन
द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। रोमन रेंस की द उसोज़ के साथ लगातार अनबन देखने को मिल रही है। चीज़ें अब बहुत आगे बढ़ गई हैं। SmackDown में रोमन रेंस ने बैकस्टेज सैगमेंट में जिमी उसो को चेतावनी दी थी और उनकी हालत खराब करने का दावा किया था।
मेन इवेंट ने जिमी उसो ने खुद को ट्राइबल चीफ बताया। रोमन रेंस गुस्से में आए और उन्होंने उसोज़ को कंफ्रंट किया। बाद में सभी के बीच ब्रॉल हुआ और जब रोमन रेंस ने उसोज़ से टैग टीम टाइटल्स मांगे, तो जिमी इन्हें देने के लिए तैयार नहीं थे। यह पूरा स्टोरीलाइन एंगल फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
1- बुरी बात: कैमरन ग्राइम्स और बैरन कॉर्बिन की स्टोरीलाइन लंबी खींचना
कैमरन ग्राइम्स ने SmackDown में अपने डेब्यू मैच में बैरन कॉर्बिन को बहुत आसानी से हरा दिया था। इसके बाद ग्राइम्स ने बताया था कि वो अब बड़ी चीज़ों की ओर जाना चाहते हैं। SmackDown में ग्राइम्स को Hit Row के अशांटे एडोनिस पर शानदार जीत मिली।
मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने आकर उनपर हमला किया। यह चीज़ काफी ज्यादा निराशाजनक रही। कॉर्बिन को ग्राइम्स ने पहले ही आसानी से हरा दिया था। ऐसे में दोनों की स्टोरीलाइन को जारी रखने का कोई अर्थ नहीं है। फैंस कैमरन को बड़ा पुश मिलते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि उनकी शुरुआत अच्छे तरीके से हुई है।
2- अच्छी बात: एजे स्टाइल्स और एलए नाइट को अपने-अपने मैचों में जीत मिलना
SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट को अपने-अपने मैचों में जीत मिली। एलए नाइट ने पिछले हफ्ते रिक बूग्स को धोखा दिया था। इस हफ्ते उन्होंने रिक को पराजित करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। फैंस नाइट को पुश मिलते हुए देखना चाहते हैं और उनकी जीत होना अच्छी चीज़ है।
एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। स्टाइल्स को Night of Champions में बड़े मैच से पहले मोमेंटम हासिल करने की जरूरत थी। क्रॉस के खिलाफ उन्होंने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। स्टाइल्स ने खुद को इस जीत के द्वारा नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के कंटेंडर के रूप में साबित किया है।
2- बुरी बात: बेली को लगातार कमजोर दिखाना
बेली विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार्स में से एक हैं। वो काफी टैलेंटेड हैं और उनका कैरेक्टर वर्क भी जबरदस्त है। हालांकि, चोट से वापस आने के बाद उन्हें काफी कमजोर दिखाया गया है। वो लगातार मैच हार रही हैं और अमूमन टैग टीम मैचों में भी उन्हें ही पिन किया जा रहा है।
बेली के टैलेंट का सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है और यह सही मायने में बहुत ज्यादा खराब चीज़ है। बेली और इयो स्काई को SmackDown में भी राकेल रॉड्रिगेज़ और शॉट्ज़ी के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली। WWE को बेली की बुकिंग में सुधार करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।