WWE SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज को लेकर हुई बड़ी गलती, ब्रॉक लैसनर का सस्पेंशन हुआ खत्म

WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान हुआ
WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान हुआ

WWE Survivor Series के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के शो के दौरान मुख्य फोकस ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी पर रहा था। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ब्रॉक लैसनर को नंबर वन लूजर बताया था। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में रोमन के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला।

वहीं, रिज हॉलैंड ने इस हफ्ते के शो के दौरान सिजेरो के खिलाफ मैच के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। साथ ही, शो में शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म का सैगमेंट भी देखने को मिला था। देखा जाए तो लैसनर की वापसी को हाइप करके शो को रोचक बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन शो के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते SmackDown के शो से सामने आईं 2 अच्छी और 2 बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की बुरी बात: रिज हॉलैंड की डेब्यू मैच में हार

WWE SmackDown में इस हफ्ते रिज हॉलैंड ने सिजेरो के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया और मैच के दौरान रिज के साथी शेमस भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। अपने इस पहले मैच के दौरान रिज हॉलैंड ने ताकत का इस्तेमाल करते हुए सिजेरो पर दबदबा बनाया था और शेमस भी रिज की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इतना होने के बावजूद भी रिज हॉलैंड यह मैच नहीं जीत पाए और अंत में सिजेरो ने रिज को चालाकी से पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown में हुए पहले ही मैच में रिज हॉलैंड का हारना बुरी बात है और रिज के मेन रोस्टर में इन-रिंग करियर की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। बता दें, शेमस भी रिज की इस हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और यह देखना रोचक कि ब्लू ब्रांड में रिज का अगला मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: साशा बैंक्स और नेओमी का टीम बनाकर मैच लड़ना

WWE SmackDown में इस हफ्ते नेओमी को साशा बैंक्स का साथ मिला और साशा ने इस हफ्ते के शो के दौरान सोन्या डेविल पर आरोप लगाया था कि उन्हें नेओमी से ईर्ष्या हैं। इसके बाद सोन्या ने नेओमी & साशा बैंक्स का मैच नटालिया & शायना बैजलर के खिलाफ बुक कर दिया।

इस मैच में नटालिया & बैजलर का दबदबा देखने को मिला था और अंत में रिंगसाइड पर बैजलर और बैंक्स के बीच फाइट देखने को मिली थी। इसका फायदा उठाकर नेओमी, नटालिया को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही थीं। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में भी साशा, सोन्या डेविल के खिलाफ नेओमी का साथ देती हैं या नहीं।

2- WWE SmackDown की बुरी बात: स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं होना

WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा हैं। रोमन रेंस के इस फैक्शन का हिस्सा होने की वजह से द उसोज को फायदे के साथ नुकसान भी हुआ है। बता दें, द ब्लडलाइन का हिस्सा होने की वजह से द उसोज के लिए अलग से काफी कम स्टोरीलाइन तैयार की जाती है।

इस हफ्ते के शो के दौरान भी द उसोज के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ी और यह इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी। बता दें, Survivor Series में द उसोज को रैंडी ऑर्टन & रिडल के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

2- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान

WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर का सस्पेंशन खत्म होने की बात हुई। वहीं, शो के अंत में कायला ब्रैक्सटन ने ब्रेकिंग न्यूज देते हुए कहा कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान लैसनर की वापसी होने वाली है। यह खबर सामने आने के बाद एडम पीयर्स के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था।

वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी ब्रॉक लैसनर की वापसी की खबर सुनकर काफी गुस्सा दिखाई दे रहे थे जबकि पॉल हेमन यह खबर सुनकर हैरान रह गए थे। लैसनर की वापसी का ऐलान किये जाने के बाद से ही अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि लैसनर अगले हफ्ते के शो में वापसी करने के बाद क्या करने वाले हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now