WWE SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: Brock Lesnar ने दिग्गज पर किया हमला, Roman Reigns की गैरमौजूदगी ने फैंस को किया निराश

Ujjaval
WWE SmackDown में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत अच्छा रहा। WWE ने रॉ (Raw) XXX की सफलता के बाद मोमेंटम अच्छी तरह से बनाए रखा। ब्लू ब्रांड का शो तगड़े सैगमेंट्स से भरा हुआ था और मैच भी देखने लायक रहे। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट के लिए हाइप बनाई।

हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कई चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कुछ मौकों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करेंगे।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: Brock Lesnar का Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करना

ऑस्टिन थ्योरी, न्यू डे और द मिज़ का सैगमेंट अच्छा था। बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और उन्होंने आकर सभी की बुरी हालत की। उन्होंने यहां Royal Rumble मैच में डॉमिनेट करने का दावा किया। इसी बीच ब्रॉक लैसनर ने आकर ऑल माइटी पर हमला कर दिया। यह चीज़ फैंस को पसंद आई।

लैसनर के SmackDown में आने की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने यहां पर Royal Rumble मैच में एंट्री करने का ऐलान किया और बाद में आधिकारिक तौर पर WWE ने भी इस बात पर मुहर लगा दी। ब्रॉक के मैच में शामिल होने की खबर SmackDown की सबसे ज्यादा रोचक चीज़ रही है।

1- बुरी बात: रोमन रेंस का शो में नज़र नहीं आना

रोमन रेंस को लेकर फैंस बहुत उत्साहित थे। Raw के धमाकेदार सैगमेंट के बाद SmackDown में उन्हें हर कोई देखना चाहता। रोमन ने सैमी को SmackDown में आने से मना कर दिया था। इसी कारण लग रहा था कि वो शो में नज़र आएंगे और यहां सोलो सिकोआ का साथ देंगे।

ऐसे में रोमन की कमी जरूर फैंस को खली। बाद में बताया गया कि रोमन असल में जिमी फैलन के शो पर गए थे। इसी कारण वो SmackDown में नहीं आ पाए। हालांकि, Royal Rumble से पहले यह आखिरी एपिसोड था और ऐसे में WWE को उन्हें शो में बुक जरूर करना चाहिए था। उनकी कमी खली।

2- अच्छी बात: इम्पीरियम vs लिगाडो डेल फैंटासमा मैच

IMPERIUM is going to the FINALS. #SmackDown #TagTeamTitles https://t.co/P88SF5PsSS

लिगाडो डेल फैंटासमा और इम्पीरियम के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला था। असल में यह SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच था और दोनों टीमों ने मिलकर मुकाबले को खास बनाया। पहले फैंस को इस मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी।

दोनों ने इसके बावजूद अच्छी स्किल्स दिखाई और उन्हें पर्याप्त समय मिला। इम्पीरियम ने यहां लिगाडो डेल फैंटासमा पर बड़ी जीत दर्ज की और वो अब टूर्नामेंट के फाइनल्स में चले गए हैं। हालांकि, लिगाडो डेल फैंटासमा ने साबित किया कि वो टैग टीम डिवीजन में डॉमिनेट कर सकते हैं।

2- बुरी बात: मेन इवेंट मैच नो कांटेस्ट से खत्म होना

On #SmackDown, Kevin Owens vs Solo Sikoa ended in a No Contest after an interference from Sami Zayn.Post-match, KO took out Solo with a steel chair & had a staredown with Sami Zayn!#WWE #RoyalRumble https://t.co/z3etqReIXE

मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच काफी अच्छा था और दोनों ने ताकतवर मूव्स का उपयोग किया। इससे मैच अच्छा बना और फैंस इस मुकाबले को सही तरह से खत्म होते हुए देखना चाहते थे क्योंकि दोनों ने शुरुआत से फैंस का दिल जीता था।

सैमी ज़ेन ने आकर सोलो को हारने से बचाया और बाद में सोलो ने गलती से ज़ेन पर हमला कर दिया। बाद में केविन का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने ब्लडलाइन के सदस्य का हाल खराब किया। WWE लंबे समय से सोलो और केविन के बीच मैच के संकेत दे रहा था। इसी वजह से उनके मैच का नो कांटेस्ट से अंत होना खराब चीज़ रही।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment