Best & Worst SmackDown (29 November 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो को पहले से टेप किया गया था लेकिन फिर भी बेहतरीन मैच देखने को मिले। कंपनी ने मुख्य रूप से सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) को हाइप करने पर ध्यान दिया। हमेशा की तरह शो में कुछ चीजों ने एकदम प्रभावित किया और कुछ मौकों पर सभी को निराशा मिली। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस और सीएम पंक का सैगमेंट
WWE SmackDown में रोमन रेंस और सीएम पंक का वीडियो पैकेज देखने को मिला। रोमन और पंक ने मन में एक-दूसरे के लिए नफरत साफ तौर पर नज़र आ रही थी। रोमन ने बताया कि वो पंक को पसंद नहीं करते हैं और उन्हें अपनी टीम में नहीं देखना चाहते हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने क्लियर कर दिया कि वो पॉल हेमन के लिए आए हैं।
पॉल हेमन ने दोनों को समझाया और बताया कि कैसे उन्हें एक-दूसरे की जरूरत है। सीएम पंक ने अंत में रोमन को यह कहकर चौंका दिया कि उन्हें पॉल हेमन से एक फेवर चाहिए। हेमन ने यह नहीं बताया और रोमन को WarGames मैच पर ध्यान देने के लिए कहा। यह सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार था।
1- बुरी बात: एलए नाइट को लगातार WWE द्वारा कमजोर दिखाना
WWE SmackDown के एपिसोड में एलए नाइट को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ काफी कमजोर दिखाया जा रहा है। पिछले दो शोज़ में नाकामुरा ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की हालत खराब की। जापान के स्टार का पलड़ा भारी रहा था और इस हफ्ते उम्मीद थी कि आखिर एलए नाइट को बेहतर दिखाया जाएगा।
SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने जब एंड्राडे को हरा दिया, उसके बाद एलए नाइट ने आकर उनपर हमला करने का प्रयास किया। नाकामुरा तैयार थे और उन्होंने मेगास्टार पर मिस्ट फेंक दिया। लगातार तीसरे हफ्ते यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को नाकामुरा के खिलाफ कमजोर तरीके से बुक किया गया और यह सही मायने में निराशाजनक चीज है।
2- अच्छी बात: WWE में जेकब फाटू का सिंगल्स डेब्यू में जीत दर्ज करना
WWE SmackDown के एपिसोड में जेकब फाटू और जे उसो के बीच मैच देखने को मिला। WarGames मैच में एडवांटेज के लिए दोनों की भिड़ंत हुई थी। जेकब को डेब्यू किए हुए काफी समय हो गया था लेकिन उनका सिंगल्स मैच अब तक नहीं आया था। आखिर WWE टीवी पर फाटू ने सिंगल्स डेब्यू किया और जे को कड़ी टक्कर दी।
मैच में उन्होंने डॉमिनेशन दिखाया और जीत भी प्राप्त कर ली। जेकब फाटू ने नए ब्लडलाइन को फायदा पहुंचा दिया और इससे मैच का रोमांच दोगुना हो गया है। इसी बीच जेकब फाटू ने इस मैच द्वारा साबित कर दिया कि वो आगे जाकर एक बड़े WWE स्टार बन सकते हैं। उन्हें इस जीत से काफी फायदा होगा।
2- बुरी बात: WWE का केविन ओवेंस को सिर्फ वीडियो पैकेज में दिखाना
केविन ओवेंस मौजूदा समय में वर्ल्ड टाइटल की स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। वो Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। यह मैच काफी जबरदस्त होगा लेकिन इसके लिए WWE ने हाइप बनाने की SmackDown में कोशिश नहीं की।
केविन ओवेंस का सिर्फ एक वीडियो पैकेज देखने को मिला, जहां उन्होंने वहीं बात की, जो सभी को पहले से पता है। इस सैगमेंट ने ओवेंस-रोड्स की स्टोरीलाइन में किसी तरह का प्रभाव नहीं डाला, जो खराब चीज रही। केविन ओवेंस को इन-रिंग सैगमेंट दिया जाना चाहिए था। उनका कोडी से माइक पर बहस करना या ब्रॉल स्टोरी को अलग लेवल पर लेकर जा सकता था।