WWE SmackDown, 30 अगस्त 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिलीं और 2 जो बहुत बुरी रहीं

Ujjaval
WWE SmackDown का मेन इवेंट बेहतरीन रहा (Photo: SK Wrestling X Account & WWE.com)
WWE SmackDown का मेन इवेंट बेहतरीन रहा (Photo: SK Wrestling X Account & WWE.com)

WWE SmackDown Best & Worst (30 August 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इसका आयोजन जर्मनी में हुआ था और यहां कई बड़ी चीज़ें हुई। बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) इवेंट से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो था और कंपनी ने अपने इवेंट को हाइप करने की पूरी कोशिश की।

ब्लू ब्रांड में हुई कुछ चीज़ों ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: नाया जैक्स और मीचीन का धमाकेदार स्ट्रीट फाइट मैच

WWE SmackDown के एपिसोड का मेन इवेंट काफी शानदार रहा। नाया जैक्स और मीचीन के WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच से फैंस को उतनी उम्मीद नहीं थी। इसी वजह से दोनों ने जब जबरदस्त प्रदर्शन किया, तो फैंस एकदम हैरान रह गए। मैच की शुरुआत ही ब्रूटल अंदाज में हुई और फिर लगातार हथियारों का उपयोग किया।

स्टील चेयर, केंडो स्टिक, ट्रैश कैन और टेबल के इस्तेमाल से मैच में चार चांद लग गए। अंत में टिफनी स्ट्रैटन ने दखल देकर ब्रीफकेस कैश-इन के संकेत भी दिए लेकिन ऐसा नहीं किया। इस मैच को बेली की चौंकाने वाली वापसी ने भी खास बना दिया। अंत में नाया ने डॉमिनेंट अंदाज में जीत हासिल की और अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। नाया का पहला टाइटल डिफेंस ही एकदम प्रभावशाली रहा है।

1- बुरी बात: WWE SmackDown में द ब्लडलाइन का इन-रिंग नज़र नहीं आना

WWE SmackDown में ब्लडलाइन का एक वीडियो पैकेज देखने को मिला। इसमें उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की और फिर सोलो ने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल को अपना अगला लक्ष्य बताया। इस सैगमेंट को रिंग में बुक किया जाना चाहिए था लेकिन वो शो में नज़र ही नहीं आए।

इस समय रोमन रेंस ब्रेक पर हैं। इसी वजह से फैंस की उम्मीदें सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन से काफी ज्यादा है। वो ब्लू ब्रांड का मुख्य आकर्षण हैं और इसी वजह से उनका ही एक प्रॉपर सैगमेंट बुक नहीं करना खराब है। WWE ने इस मामले में जरूर सभी फैंस को थोड़ा निराश किया है।

2- अच्छी बात: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच

WWE SmackDown की शुरुआत में एलए नाइट का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने ओपन चैलेंज रखा और इसका जवाब जर्मनी के ही लुडविग काइजर ने दिया। फैंस का रिएक्शन इसपर देखने लायक रहा। लुडविग और नाइट ने मिलकर शानदार मैच दिया।

दोनों ने अच्छे मूव्स और काउंटर का उपयोग किया। एक मौके पर लगा कि काइजर जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन अंत में नाइट ने BFT देकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। शो की शुरुआत करने का यह तरीका सबसे बेहतरीन रहा। इस मैच द्वारा लुडविग काइजर को भी आगे जाकर बहुत हद तक फायदा मिलेगा।

2- बुरी बात: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को सही तरह से बिल्ड नहीं करना

WWE Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आईला डौन और एल्बा फायर का बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा। यह सभी सुपरस्टार्स SmackDown ब्रांड की हैं और ऐसे में उनका अपने ही शो पर नज़र नहीं आना एकदम निराशाजनक चीज़ है।

WWE ने ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसी चीज़ें बुक की, जो आगे किसी शो में की जा सकती थी। अभी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को बिल्ड करने का सही समय था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। ब्लेयर और जेड का सिर्फ एक वीडियो पैकेज देखने को मिला लेकिन इसने मैच की हाइप में किसी तरह का फायदा नहीं किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now