WWE SmackDown का रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान गोल्डबर्ग (Goldberg) चौंकाने वाली वापसी करते हुए दिखाई दिए और वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को Elimination Chamber इवेंट में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने इंजरी से उबरते हुए ब्लू ब्रांड में वापसी की। वहीं, Royal Rumble विजेता रोंडा राउजी (Ronda Rousey) भी इस हफ्ते SmackDown में नजर आईं और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान उन्होंने अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुना।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए आलिया vs नटालिया और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी के मैच का ऐलान हुआ। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही शो में कई गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की बुरी बात: जिंदर महल की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा सिंगल्स मैच में जिंदर महल का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के दौरान जिंदर महल ने नाकामुरा पर दबदबा बना चाहा लेकिन महल इस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। अंत में, शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल को किनशासा देने के बाद पिन करते हुए हराने में कामयाब रहे थे। इसी के साथ जिंदर महल का SmackDown में हार का सिलसिला जारी है।ऐसा लग रहा है कि कंपनी का जिंदर महल को पुश देने का कोई प्लान नहीं है और वर्तमान समय में वो केवल जॉबर बनकर रह गए हैं। बता दें, जिंदर इसी ब्रांड का हिस्सा रहते हुए WWE चैंपियन बने थे इसलिए उन्हें जॉबर की तरह बुक किया जाना हैरान करता है।