WWE SmackDown का इस हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का मुख्य फोक्स इस इवेंट को आखिरी बार बिल्ड करने को लेकर था। इस वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी बवाल देखने को मिला। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में एक्शन में दिखाई दिए।इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर vs आलिया के मैच से हुई। वहीं, इस शो का अंत द ब्लडलाइन और ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro के बीच हुए ब्रॉल के जरिए हुआ। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से जुड़ी कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: लेसी इवांस की वापसीWWE@WWEWelcome back, @LaceyEvansWWE! #SmackDown2223345Welcome back, @LaceyEvansWWE! 💪#SmackDown https://t.co/iFLuWBgK93WWE SmackDown में काफी समय से लेसी इवांस के वीडियो पैकेज देखने को मिल रहे थे और इस हफ्ते उनकी आखिरकार दर्शकों के सामने वापसी देखने को मिली। उनकी वापसी के बाद यह बात काफी हद तक साबित हो गई है कि वो अपने पुराने गिमिक में दिखाई नहीं देने वाली हैं। यही नहीं, लेसी इवांस हील टर्न लेने के भी संकेत देने की कोशिश कर रही हैं।देखा जाए तो लेसी इवांस की वापसी काफी अच्छी खबर है और उनकी वापसी से जरूर ही ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन को काफी मजबूती मिली है। चूंकि, लेसी इवांस की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि लेसी को अपने वर्तमान गिमिक में कितनी सफलता मिलने वाली है।1- WWE SmackDown की बुरी बात: सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के मैच का क्लीन अंत नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते सैमी जेन का शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी और अंत में सैमी जेन ने काउंट आउट के जरिए इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया था। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन के इस मैच का काउंट आउट के जरिए अंत कराना गलत फैसला था।देखा जाए तो पिछले कुछ समय में सैमी जेन के कई मैचों का क्लीन अंत नहीं हो पाया था और इसलिए एक बार फिर उनके मैच का क्लीन अंत नहीं हो पाना बड़ी गलती थी। देखा जाए तो काउंट आउट के जरिए मैच जीतने से किसी भी सुपरस्टार को कुछ खास फायदा नहीं होता है और फैंस भी इस तरह मैच का अंत होते हुए देखना नहीं चाहते हैं।2- WWE SmackDown की अच्छी बात: शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच ब्रॉल होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर का आलिया के खिलाफ मैच देखने को मिला। हालांकि, इस मैच के दौरान ही रोंडा राउजी का दखल देखने को मिला। इसके बाद रोंडा ने शार्लेट फ्लेयर के साथ ब्रॉल की शुरुआत की और इस ब्रॉल के दौरान ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दीं और ऑफिशियल्स को इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने के लिए आगे आना पड़ा।देखा जाए तो इस ब्रॉल के जरिए कंपनी WrestleMania Backlash में होने जा रहे शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी के आई क्विट मैच को काफी अच्छे से हाइप करने में कामयाब रही और इस चीज़ को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है कि मैच के दौरान इन दोनों में से कौन सुपरस्टार किस पर भारी पड़ने वाली हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि WrestleMania Backlash में होने जा रहा यह मैच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में हुए मैच से बेहतर साबित हो सकता है।2- WWE SmackDown की बुरी बात: रोमन रेंस की टीम का एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर की टीम के आगे कमजोर पड़नाWWE@WWEA Claymore connects! #SmackDown @DMcIntyreWWE @WWERomanReigns @HeymanHustle1167289A Claymore connects! 😱#SmackDown @DMcIntyreWWE @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/03vjlYwfCTWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में एक बार फिर द ब्लडलाइन और ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro के बीच ब्रॉल देखने को मिला। जैसा कि पिछले कुछ समय में देखने को मिल चुका है, इस बार भी ब्रॉल की शुरूआत में रोमन रेंस की टीम ने दबदबा बनाया लेकिन जल्द ही मैकइंटायर की टीम उनपर भारी पड़ी। इस वजह से रोमन रेंस & द उसोज को एक बार फिर रिंग छोड़कर जाना पड़ा।चूंकि, रोमन रेंस वर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं इसलिए उन्हें बार-बार ब्रॉल के दौरान कमजोर दिखाना सही नहीं है और यह इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान हुई बड़ी गलती थी। चूंकि, WrestleMania Backlash में होने जा रहे सिक्स-मैन टैग टीम मैच के बिल्ड-अप के दौरान ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro का दबदबा देखने को मिला है, यह देखना रोचक होगा कि यह टीम इस इवेंट में रोमन रेंस & द उसोज को हरा पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।