WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड देखने लायक रहा। इस एपिसोड में 2021 के ड्राफ्ट का आयोजन हुआ। कुछ बड़े WWE सुपरस्टार्स को अपना नया ब्रांड मिला वहीं कुछ अपने पुराने शो में बने रहे। SmackDown के एपिसोड में ड्राफ्ट के अलावा कुछ धमाकेदार सैगमेंट्स और मैच भी बुक किये गए थे। इसी वजह से यह एपिसोड सभी द्वारा पसंद किया गया है।हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ जगहों पर फैंस खुश दिखाई दिए वहीं कई मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर की वापसीWWE@WWEThe BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:49 AM · Oct 2, 20212405445The BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/KtpWkuI4SAब्रॉक लैसनर ने SmackDown के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की। ड्राफ्ट के पहले राउंड के बाद रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान पॉल हेमन ने माइक पर रोमन की तारीफ की और Extreme Rules में रेंस की बड़ी जीत को लेकर चर्चा की। इसके बाद अचानक से ब्रॉक लैसनर वहां आए और दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला।इस दौरान लैसनर का पलड़ा भारी रहा और फिर द उसोज़ भी वहां आए। रोमन रेंस बचकर निकल गए लेकिन ब्रॉक लैसनर ने द उसोज़ पर बुरी तरह हमला किया। WWE अब शानदार तरीके से ब्रॉक और रोमन की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा रहा है। अच्छी बात यह रही कि दोनों रेसलर्स की दुश्मनी को Extreme Rules के बाद सीधा शुरू कर दिया गया।WWE@WWE"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft7:06 AM · Oct 2, 20214423628"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft https://t.co/zBQtMViBKuइससे फैंस का ध्यान अब सीधा Crown Jewel में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर जाएगा। ब्रॉक लैसनर ने यह भी बताया कि वो एक फ्री एजेंट हैं और इसी वजह से वो कहीं पर भी जाकर लड़ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर को बैकस्टेज सैगमेंट में माइक पर देखना जरूर रोचक रहा और इस दौरान जैफ हार्डी के साथ भविष्य में उनका मैच भी टीज़ हुआ।