WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने पहले ही एपिसोड के लिए कई बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया था और इसी वजह से एपिसोड खास बना। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड की शुरुआत में एक शानदार टैग टीम मैच का आयोजन हुआ। बाद में कुछ अच्छे सैगमेंट्स बुक किए गए। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स के बीच मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा।WWE ने यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन की शुरुआत की। देखा जाए तो सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) को हाइप करने की कोशिश की। SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार साबित हुआ था और उसी तरह यह एपिसोड भी रोचक रहा। WWE लगातार अच्छे शोज़ देकर फैंस को प्रभावित कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस का ध्यान खींचा वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसक निराश दिखाई दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सैगमेंटWWE@WWE"I created you... and I can destroy you." - @WWERollins #SmackDown @WWERomanReigns8:26 AM · Jan 15, 20223443518"I created you... and I can destroy you." - @WWERollins #SmackDown @WWERomanReigns https://t.co/410bdyo9niरोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच शो के अंत में सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे के बारे में बात की। सैथ ने रोमन की सफलता का श्रेय खुद को दिया और बताया कि उनकी वजह से रेंस सफल हुए हैं। बाद में रोमन रेंस ने भी काफी अच्छी तरह से जवाब दिया। उन्होंने सैथ की बुरी तरह बेइज्जती की। रोमन ने कहा कि सैथ एक क्लाउन हैं।साथ ही बताया कि सैथ उनके स्तर पर नहीं हैं। रोमन रेंस ने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी मेगा स्टार के साथ मेन इवेंट करना होता तो वो सैथ रॉलिंस नहीं बल्कि उनकी पत्नी बैकी लिंच को चुनते। सैथ काफी गुस्सा दिखाई दे रहे थे। द उसोज़ ने पीछे से आकर उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। यह सैगमेंट रोचक रहा।