WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड में कुछ धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह एपिसोड बेहतर साबित हुआ। WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) के लिए सभी प्रशंसकों को हाइप किया है। दरअसल, बड़े इवेंट के पहले यह WWE का अंतिम एपिसोड था। इस वजह से WWE को बेहतर तरीके से हाइप बनाने की जरूरत थी।
SmackDown की शुरुआत में एक धमाकेदार प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इसके साथ ही शो के दौरान कुछ रोचक मैच भी बुक किये गए। WWE ने अपनी सभी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रोमन रेंस और जॉन सीना का SmackDown में मेन इवेंट सैगमेंट रहा।
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के एपिसोड में WWE ने कुछ जगहों पर फैंस को प्रभावित किया और कुछ मौकों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस और जॉन सीना का सैगमेंट
WWE ने शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जॉन सीना का सैगमेंट बुक किया। इस दौरान उनके बीच जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। यूनिवर्सल चैंपियन ने SummerSlam में जीत दर्ज करने की दावेदारी पेश की। इस दौरान जॉन सीना के प्रोमो ने हमेशा की तरह सभी को प्रभावित किया और प्रशंसकों का ध्यान खींचा। उन्होंने रोमन को आसानी से हराने का दावा किया और बताया कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर इसे अपने साथ हॉलीवुड ले जाएंगे।
रोमन रेंस इसके बाद काफी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच में एक शर्त जोड़ दी। उन्होंने बताया कि अगर जॉन सीना ने उन्हें हरा दिया तो वो WWE छोड़कर चले जाएंगे। यह काफी शॉकिंग शर्त है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि रोमन रेंस इस तरह का निर्णय लेंगे। देखा जाए तो अब रोमन और जॉन के मैच के लिए हर कोई पहले से ज्यादा हाइप हो गया है।
1- बुरी बात: रे मिस्टीरियो की आसानी से हार
रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास का सबसे शानदार लूचाडोर सुपरस्टार माना जा सकता है। उन्होंने कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें पराजित किया हुआ है। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में उनकी बुकिंग काफी ज्यादा निराशाजनक रही। उन्होंने जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा।
लग रहा था कि WWE अपने दिग्गज सुपरस्टार को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस वजह से उन्हें जे उसो पर जीत मिल सकती है। हालांकि, जे उसो ने रे मिस्टीरियो को पराजित कर दिया। यह एक निराशाजनक चीज़ रही क्योंकि WWE को दिग्गज रेसलर को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए था।
2- अच्छी बात: ऐज का नया कैरेक्टर
ऐज ने वापसी के बाद अपने बेबीफेस कैरेक्टर से काफी प्रभावित किया है। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में उनके कैरेक्टर के अंदर काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला। उन्होंने प्रोमो कट किया और इसके बाद वो चले गए। बाद में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट बुक किया गया और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने यहां प्रोमो कट किया।
ऐज पहले द ब्रूड फैक्शन में शामिल थे। उसका थीम सॉन्ग बजा और एरीना में लाल लाइटिंग हो गयी
। इसके बाद सैथ रॉलिंस पर ऊपर से ब्रडबाथ हुआ। सैथ इससे पूरी तरह लथपथ हो गए और हर कोई यह देखकर चौंक गया था। WWE दिग्गज के कैरेक्टर में अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिलना काफी अच्छी चीज़ रही।
2- बुरी बात: चैंपियंस की हार और पिन होना
SmackDown के एपिसोड ने नटालिया की वापसी देखने को मिली। उन्होंने टमीना के साथ टीम बनाकर नॉक्स और शॉट्जी का सामना किया। इस मुकाबले में अगर नॉक्स और शॉट्जी की जीत होती तो उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भविष्य में मैच मिलता। उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
अंत में दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स को जीत मिली। इस मैच ने शॉट्जी ने नटालिया को पिन करके जीत दर्ज की। देखा जाए तो चैंपियन का पिन होना काफी खराब चीज़ रही। WWE को अगर यहां नॉक्स और शॉट्जी को टाइटल मैच देना था तो वो किसी अन्य टैग टीम के खिलाफ नंबर 1 कंटेंडर मैच तय कर सकते थे। चैंपियंस की पहले ही हार होना एक खराब चीज़ रही।