WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड निराशाजनक साबित हुआ। इस एपिसोड में कई मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ था। WWE ने पहले चीज़ों का ऐलान नहीं किया था और इसी वजह से हर कोई देखना चाहता कि SmackDown में क्या खास चीज़ें देखने को मिलती है। यूनिवर्सल चैंपियन नजर नहीं आए थे और इसी वजह से एपिसोड उतना बढ़िया नहीं बन पाया।WWE ने SmackDown के एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, यह एपिसोड किसी भी तरह से उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा। WWE को अपनी बुकिंग में सुधार करने होंगे क्योंकि SmackDown के एपिसोड्स अमूमन बढ़िया रहते हैं। इस बीच एक खराब एपिसोड ने फैंस को जरूर गुस्सा दिलाया है। इसी कारण WWE को अपने एपिसोड को एक बार फिर धमाकेदार बुकिंग से खास बनाना होगा।WWE@WWE.@ShotziWWE has heard enough! 😮#SmackDown @SashaBanksWWE @MsCharlotteWWE5:40 AM · Oct 30, 20211454312.@ShotziWWE has heard enough! 😮#SmackDown @SashaBanksWWE @MsCharlotteWWE https://t.co/ersO4Zv4MBहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को खुश किया वहीं कुछ जगहों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown में अच्छी बात: शॉट्जी को बड़ा मौका देना और हील टर्न होनाWWE@WWEDid @SashaBanksWWE cost @ShotziWWE the match???#SmackDown5:58 AM · Oct 30, 20211960370Did @SashaBanksWWE cost @ShotziWWE the match???#SmackDown https://t.co/xfC21iVyprSmackDown के एपिसोड में शॉट्जी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स का एक सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान शॉट्जी ने इंटरफेयर किया और उनका शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच हुआ। इस मैच में शॉट्जी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने टॉप विमेंस सुपरस्टार को कड़ी टक्कर दी।मैच के अंत में साशा बैंक्स की इंटरफेरेंस हुई और इसी वजह से शॉट्जी की हार हुई। वो इस वजह से निराश थीं और उन्होंने गुस्से में आकर साशा बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया। वो अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं और उन्होंने बैंक्स को चोटिल करने की कोशिश की। देखकर लग रहा है कि पूर्व NXT सुपरस्टार का हील टर्न हो गया है और वो आगे विलन के तौर पर नजर आएंगी।