WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बढ़िया रहा। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही जबरदस्त तरीके से हाइप बना ली थी। इसी वजह से सभी की उम्मीदें एपिसोड से बढ़ गई थी। देखा जाए तो WWE ने किसी तरह से निराश नहीं किया। इस एपिसोड में कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला। WWE ने अपने अगले पीपीवी Day 1 के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया।इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। SmackDown में कुछ नई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। साथ ही Day 1 पीपीवी के लिए एक बड़े मैच का ऐलान भी देखने को मिला। SmackDown की व्यूअरशिप में काफी समय से बड़ा उछाल नहीं आया है।WWE@WWEAcknowledge your Universal Champion.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos8:25 AM · Dec 4, 20212068405Acknowledge your Universal Champion.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/kxVqhvtkpBअब उम्मीद होगी कि SmackDown की रेटिंग्स में बढ़ोतरी होगी। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ों को लेकर फैंस थोड़े निराश दिखाई दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर की वापसी और यूनिवर्सल चैंपियनशिप का स्टोरीलाइन एंगलWWE@WWE.@SamiZayn is feeling the wrath of #TheBeast!#SmackDown @BrockLesnar8:19 AM · Dec 4, 20211592223.@SamiZayn is feeling the wrath of #TheBeast!#SmackDown @BrockLesnar https://t.co/CDcxPNq86Hब्रॉक लैसनर की SmackDown के एपिसोड में धमाकेदार तरीके से वापसी हुई। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ी। ब्रॉक लैसनर ने सैमी जेन को SmackDown में ही यूनिवर्सल टाइटल मैच लड़ने पर मजबूर किया। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने आकर सैमी जेन की बुरी हालत कर दी।इसके बाद रोमन रेंस ने आकर काफी आसानी से जीत दर्ज की। उन्होंने कुछ ही सेकंड्स में सैमी को हरा दिया। अब रोमन और ब्रॉक के बीच अगले पीपीवी के लिए टाइटल मैच का ऐलान हो गया है। सैमी के पास भविष्य में टाइटल मैच पाने के लिए बहाना होगा। वो ब्रॉक लैसनर को अपनी हार का कारण बता सकते हैं। इसी कारण स्टोरीलाइन एंगल की तारीफ बनती है।