WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान किया था। इसी वजह से एपिसोड रोचक बन पाया। WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया। WWE ने एपिसोड की शुरुआत बढ़िया तरह की और अंत में एक शानदार मैच देखने को मिला। इसके अलावा WWE ने फैंस को सरप्राइज दिया।स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बढ़िया रहा लेकिन हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को खुश किया वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown में अच्छी बात: रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट और Royal Rumble के लिए बड़ा मैच टीज़ होनाWWE@WWEacKNoWledGE mEEe#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle6:43 AM · Jan 8, 20222632429acKNoWledGE mEEe#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/RmQx7XXmjCSmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सैगमेंट देखने को मिला। यह सैगमेंट जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी माइक स्किल्स का प्रदर्शन किया और पॉल हेमन ने भी यहां एक अहम किरदार निभाया। रोमन रेंस ने बाद में ब्रॉक लैसनर पर सुपरमैन पंच लगाया और चले गए।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन को बढ़िया तरह से आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच दुश्मनी टीज़ की गई है। SmackDown में रोमन रेंस के लिए बेहतर विरोधी नहीं थे और इसी वजह से सैथ रॉलिंस को Raw से बुलाया गया। SmackDown के अंत में उन्होंने रोमन को कंफ्रंट किया।WWE@WWE#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins8:29 AM · Jan 8, 202273921133😮#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins https://t.co/luRLozWoPtबैकस्टेज रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दिखाई दिए और यहां से WWE ने उनके बीच दुश्मनी टीज़ कर दी है। दरअसल, सैथ और रोमन के बीच पहले कई मौकों पर मुकाबला टीज़ हो चुका है और इसी वजह से अब जाकर WWE ने Royal Rumble में उन्हें आमने-सामने लाने का निर्णय लिया है। दोनों दिग्गज मिलकर अपने मैच को जरूर यादगार और खास बनाएंगे।