WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। WWE ने बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। WWE ने कुछ मौकों पर अपने फैंस को थोड़ा निराश भी किया। इसी वजह से यह एपिसोड पिछले कुछ हफ्तों की तरह धमाकेदार साबित नहीं हुआ। SmackDown के एपिसोड द्वारा WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई।WWE@WWE.@EdgeRatedR wants @WWERollins inside HELL IN A CELL!!! #SmackDown7:27 AM · Oct 9, 20212568483.@EdgeRatedR wants @WWERollins inside HELL IN A CELL!!! #SmackDown https://t.co/dMncR5bN2mइसके साथ ही King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता का आयोजन भी देखने को मिला। SmackDown ब्रांड की ओर से पहले राउंड का समापन देखने को मिल गया है। WWE ने अपने अगले इवेंट के लिए एक धमाकेदार मैच का ऐलान भी किया। अगर WWE कुछ गलतियां नहीं करता तो फैंस इस एपिसोड की काफी प्रशंसा करते।हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच Hell in a Cell मैच का ऐलानWWE@WWEFile under GIFs you can hear.#SmackDown @WWERollins7:22 AM · Oct 9, 2021703175File under GIFs you can hear.#SmackDown @WWERollins https://t.co/YSEhPVHgxeसैथ रॉलिंस और ऐज के बीच काफी अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। WWE ने इस एपिसोड द्वारा दोनों की दुश्मनी को आगे बढ़ाया और एक बड़े मैच का ऐलान देखने को मिला। Crown Jewel में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच Hell in a Cell मैच होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिले हैं। अगर WWE उनके बीच एक साधारण मैच तय करता तो शायद फैंस उतने खुश नहीं होते।WWE को उनकी स्टोरीलाइन का अंत शानदार तरीके से प्लान करना था। इसी वजह से WWE ने उनके बीच Hell in a Cell मैच तय किया। दोनों सुपरस्टार्स ने अपने सिंगल्स मैचों द्वारा प्रभावित किया है। अब उनके बीच मैच में बड़ा नियम जुड़ गया है और इसी वजह से फैंस की उम्मीदें भी दोगुनी हो गई है।