5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने SmackDown में धमाकेदार डेब्यू किया
स्मैकडाउन के 1000 एपिसोड अगले हफ्ते पूरे हो जाएंगे। 19 सालों के लंबे इतिहास में शो में बहुत सारे दिग्गज रैसलर आए और गए। कई सारे रैसलरों के लिए स्मैकडाउन उनके घर की तरह बन गया।
WWE के दूसरे सबसे लंबे चलने वाले वीकली शो स्मैकडाउन के 998 एपिसोडों में बहुत सारे दिग्गजों ने डेब्यू किया है। इनमें कई WWE के ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनका नाम हमेशा कंपनी के इतिहास में अमर रहेगा।
WWE के 5 बड़े लैजेंड्स की बात करते हैं, जिन्होंने स्मैकडाउन में डेब्यू किया:
बतिस्ता
प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में डेव बतिस्ता का नाम बहुत बड़ा है। बतिस्ता भले ही अपनी रैसलिंग स्किल्स के लिए ज्यादा फेमस ना हों, पर फैंस के बीच कभी उनकी लोकप्रियता में गिरावट नहीं आई। बतिस्ता ने WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू स्मैकडाउन में ही किया था।
9 मई 2002 को बतिस्ता ने डी-वॉन डडली के साथ एक सैगमेंट में डेब्यू किया था। उनका पहला WWE मैच टैग टीम मैच था। द एनिमल ने डी वोन के साथ टीम बनाकर फारूख और रैंडी ऑर्टन को पराजित किया।