बूगीमैन
WWE में अगर कोई सबसे घिनौना दिखने और हरकत करने वाला रैसलर आया है, तो वो बूगीमैन हैं। रिंग में जिंदा केंचुए खाने वाले बूगीमैन ने कई सारे रैसलरों को केंचुए खिलाए हैं। बूगीमैन ने WWE करियर की शुरुआत स्मैकडाउन से की थी।
बूगीमैन ने साल 2005 में स्मैकडाउन में डेब्यू करते हुए केंचुए खाकर सारी दुनिया को हैरान कर दिया था।बूगीमैन 2005-07 के बीच स्मैकडाउन रोस्टर का काफी अहम हिस्सा था। साल 2009 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया।
Published 08 Oct 2018, 17:35 IST