WWE SmackDown में Braun Strowman ने मचाया बवाल, 5 रेसलर्स और दिग्गज पर खतरनाक हमला करके किया बुरा हाल 

WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक रूप देखने को मिला
WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक रूप देखने को मिला

Braun Strowman: WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में होने जा रहे बड़े मैच से पहले ओमोस (Omos) को कड़ा संदेश दिया। बता दें, ओमोस के मैनेजर MVP ने उन्हें पहले ही सऊदी अरब भेज दिया था और यह चीज़ उन्हें इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान काफी भारी पड़ी।

Ad

WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मचाया बवाल

Ad

WWE SmackDown में इस हफ्ते MVP का सैगमेंट देखने को मिला था। MVP इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन से सामना कराने के लिए 5 रेसलर्स लेकर आए थे। हालांकि, यह मैच नहीं हो पाया क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने एंट्रेंस के दौरान ही इन सभी रेसलर्स पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था। इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना ध्यान MVP पर फोकस किया और उन्होंने ओमोस की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए MVP का बुरा हाल कर दिया।

बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने MVP को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया था। यही नहीं, स्ट्रोमैन ने MVP को पावरस्लैम भी दे दिया था। इस दौरान फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे थे और वो स्ट्रोमैन द्वारा MVP को एक बार फिर पावरस्लैम देते हुए देखना चाहते थे। मॉन्स्टर अमंग मैन ने फैंस की बात मानी और उन्होंने MVP को स्प्रिंगबोर्ड पर तीन पावरस्लैम दे दिए। इस चीज़ के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Crown Jewel में होने जा रहे बड़े मैच से पहले ओमोस को अपनी ताकत का एहसास कराया है।

Ad

बता दें, सऊदी अरब में Crown Jewel के प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच वेट-इन सैगमेंट देखने को मिला था। ऐसा लग रहा है कि नाइजीरियन जायंट ने ताकत और हाईट के मामले ब्रॉन स्ट्रोमैन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन भी कम ताकतवर सुपरस्टार नहीं हैं और वो ओमोस से बिल्कुल भी भयभीत नहीं हैं। यही कारण है कि वो WWE Crown Jewel में ओमोस को हराकर खुद को असली मॉन्स्टर साबित करना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications