WWE Super SmackDown शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, SmackDown के इस खास एपिसोड का मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजन होने जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि यह काफी धमाकेदार शो होने जा रहा है। Super SmackDown के इसी एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की भी वापसी होने जा रही है। यह बात तो पक्की है कि SmackDown में वापसी के बाद लैसनर कुछ बड़ा करने वाले हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस दौरान लैसनर का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से भी आमना-सामना हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, लैसनर पहले भी SmackDown में कुछ बेहतरीन पलों का हिस्सा रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर के 4 ऐसे बेहतरीन पलों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE SmackDown में देखने को मिल चुके हैं।4- फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के प्रीमियर एपिसोड में ब्रॉक लैसनर नए WWE चैंपियन बने थेदो साल पहले SmackDown को फॉक्स नेटवर्क का हिस्सा बनाया गया था और 4 अक्टूबर 2019 को फॉक्स नेटवर्क पर WWE SmackDown का प्रीमियर एपिसोड देखने को मिला था। SmackDown के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर भी मैच लड़ते हुए नजर आए थे। बता दें, ब्रॉक लैसनर का सामना उस वक्त के WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन से था।चूंकि, कोफी अपने WWE चैंपियनशिप रन के दौरान फाइटिंग चैंपियन साबित हुए थे इसलिए ऐसा लग रहा था कि इस मैच में कोफी, ब्रॉक लैसनर को कड़ी फाइट देने वाले हैं। फैंस भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। हालांकि, जब यह मैच शुरू हुआ तो लैसनर ने कुछ ही सेकेंड के अंदर कोफी को F5 देते हुए मैच जीत लिया था और मैच जीतने की वजह से लैसनर नए WWE चैंपियन बन गए थे। हालांकि, फैंस कोफी की करारी हार से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे थे।