WWE दिग्गज Roman Reigns के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, WrestleMania 38 से पहले Brock Lesnar ने भरी हुंकार 

WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर के डर से भागे रोमन रेंस
WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर के डर से भागे रोमन रेंस

WWE SmackDown के लिए पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का आमना-सामना देखने को मिलेगा। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स जरूर रिंग में एक दूसरे के सामने नहीं आए, लेकिन बीस्ट ने यूनिवर्सल चैंपियन के ऊपर जानलेवा अटैक करते हुए हुंकार भर दी है।

Ad
Ad

रोमन रेंस ने SmackDown की शुरुआत की और कहा कि MSG की तरह एक बार फिर वो ब्रॉक लैसनर को लहूलुहान करने वाले हैं। इस बीच पॉल हेमन ने रोमन रेंस को बताया कि अर्ली लैंडिंग के कारण लैसनर यहां मौजूद नहीं रहेंगे। इस मौके का फायदा उठाते हुए रोमन रेंस ने लैसनर को डरपोक कहा।

हालांकि जल्द ही हेमन ने फिर से रोमन रेंस को रोका और बताया कि लैसनर की फ्लाइट लैंड कर गई है और वो एरीना में पहुंचने वाले हैं। रोमन रेंस घबराते हुए अपने कजिन और पॉल हेमन के साथ बैकस्टेज चले गए। रोमन रेंस और ब्लडलाइन अपनी SUV में बैठ गए, लेकिन तभी फोर्कलिफ्ट की आवाज सुनाई दी और इसमें ब्रॉक लैसनर बैठे हुए थे। लैसनर ने सीधे गाड़ी को टक्कर मारते हुए रोमन रेंस और ब्लडलाइन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

Ad

लैसनर इतने में ही नहीं रुके और उन्होंने गाड़ी को पलट दिया। हालांकि रोमन रेंस और द उसोज मुश्किल से खुद को बचाने में कामयाब हुए और वहां से निकलकर ट्रक में जाकर बैठ गए। ब्रॉक लैसनर ने उनका पीछा किया और यहां तक कि ट्रक के गेट को भी तोड़ दिया। इस बीच रोमन रेंस डरकर वहां से भागने में कामयाब हुए।

WWE WrestleMania 38 से पहले ब्रॉक लैसनर ने क्या कहा?

रोमन रेंस के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद ब्रॉक लैसनर ने रिंग में ट्रक के गेट के साथ एंट्री की। बीस्ट ने कहा कि दो हफ्तों तक रोमन रेंस उनसे बचकर भाग सकते हैं, लेकिन WrestleMania में उनके पास कोई मौका नहीं होने वाला है। वो उनके खून के पीछे आने वाले हैं और रोमन रेंस को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

ब्रॉक लैसनर ने हुंकार भरते हुए अपने प्रतिद्वंदी रोमन रेंस को धमकी दी और फिर वो रिंग से चले गए। अब फैंस को WrestleMania 38 का इंतजार है, जहां इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच विनर टेक्स ऑल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर में से कौन सा दिग्गज इतिहास रचने में कामयाब होता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications